FIFA World Cup 2022 Prize Money: अर्जेंटीना-फ्रांस की टीम हुई मालामाल, सबसे नीचे रहने वाली टीम को भी मिले करोड़ों रुपये

By  Vinod Kumar December 19th 2022 10:44 AM

FIFA World Cup 2022 Prize Money:  कतर में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर 36 साल बाद खिताब अपने नाम किया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर रहीं। इसके बाद एक्सट्रा टाइम में भी दोनों टीमों ने एक-एक गोल दाग दिया। इसके बाद मुकाबले का फैसला पेनल्टी शूट आउट में हुआ। यहां अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हरा दिया।

फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) दुनिया का सबसे ज्यादा धनराशि वाला टूर्नामेंट है। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली हर टीम पर पैसों की छप्पर फाड़ बारिश होती है। फीफा विनर 2022 अर्जेंटीना को 347 करोड़ रुपये और रनरअप फ्रांस को 248 करोड़ रुपये की राशि मिली। इसी के साथ तीसरे नंबर की टीम क्रोएशिया को 223 करोड़ और   चौथे नंबर की टीम मोरक्को को 206 करोड़ रुपये।  

विजेता टीम ही नहीं बल्कि टूर्नामेंट में सबसे निचले पायदान पर रहने वाली टीमों को भी अच्छी खासी रकम मिली है। प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमों के 13 मिलियन डॉलर मिले, जबकि  क्वार्टर फाइनल में हारने वाली टीमों के खाते में 17 मिलियन डॉलर आए। वहीं, वर्ल्ड कप में शामिल हुई हर एक टीम को 9-9 मिलियन डॉलर मिले।

दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग यानी कि इंडियन प्रीमियर लीग की बात की जाए तो इसकी प्राइस मनी 40.5 करोड़ रुपए है जो कि फीफा की प्राइज मनी से 8 गुना कम है। वहीं, हाल ही में खत्म हुए टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम को जो राशि प्राइज मनी में मिली थी फीफा वर्ल्ड कप की विजेता टीम को मिलने वाली राशि उससे 26 गुना अधिक है।



Related Post