किसान आंदोलन पर सरकार की सख्ती, अम्बाला में 9 दिसंबर तक बंद हुई मोबाइल इंटरनेट सेवा, आदेश तुरंत प्रभाव से लागू !
अम्बाला के तहत पड़ते गांवों जैसे डंगदेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बारी घेल, लहर्स, कालू माजरा, देवी नगर, सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू के क्षेत्र में इंटरनेट सेवा 9 दिसंबर तक बंद रहेगी
Baishali
December 6th 2024 01:15 PM
ब्यूरो: किसान आंदोलन को देखते हुए अम्बाला के पंजाब के साथ इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. अम्बाला के तहत पड़ते गांवों जैसे डंगदेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बारी घेल, लहर्स, कालू माजरा, देवी नगर, सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू के क्षेत्र में इंटरनेट सेवा 9 दिसंबर तक बंद रहेगी.

ये आदेश आज से ही लागू हो गए हैं और प्रदेश सरकार की ओर से जारी किए गए हैं
गौरतलब है कि अब से कुछ ही देर में किसान दिल्ली की ओर रवाना हो रहे हैं और किसानों का मार्च शुरू हो चुका है. जबकि हरियाणा पुलिस ने साफ कहा है कि बिना परमिशन किसानों को दिल्ली जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी