किसान आंदोलन पर सरकार की सख्ती, अम्बाला में 9 दिसंबर तक बंद हुई मोबाइल इंटरनेट सेवा, आदेश तुरंत प्रभाव से लागू !
ब्यूरो: किसान आंदोलन को देखते हुए अम्बाला के पंजाब के साथ इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. अम्बाला के तहत पड़ते गांवों जैसे डंगदेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बारी घेल, लहर्स, कालू माजरा, देवी नगर, सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू के क्षेत्र में इंटरनेट सेवा 9 दिसंबर तक बंद रहेगी.

- With inputs from our correspondent