57 साल बाद आदमपुर से हारा भजनलाल परिवार, समर्थकों के बीच पहुंच रो पड़े कुलदीप बिश्नोई: देखें वीडियो

हरियाणा की आदमपुर सीट से 57 साल बाद पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल का परिवार हार गया। आदमपुर विधानसभा सीट पर कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को हार का सामना करना पड़ा। आदमपुर सीट हारने के बाद आज आदमपुर मंडी के पैतृक घर पर उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। कुलदीप बिश्नोई समर्थकों को संबोधित करते हुए भावुक हो गए और अपने आंसू नहीं रोक पाए।

By  Md Saif October 9th 2024 04:25 PM

ब्यूरो:  Haryana Election Results 2024 हरियाणा की आदमपुर सीट से 57 साल बाद पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल का परिवार हार गया। आदमपुर विधानसभा सीट पर कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को हार का सामना करना पड़ा। आदमपुर सीट हारने के बाद आज आदमपुर मंडी के पैतृक घर पर उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। कुलदीप बिश्नोई समर्थकों को संबोधित करते हुए भावुक हो गए और अपने आंसू नहीं रोक पाए।


आदमपुर विधानसभा सीट से कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई बीजेपी के टिकट से मैदान में थे। आदमपुर सीट पर पहली बार साल 1967 में चौधरी भजनलाल जीते थे, तब से लेकर साल 2019 तक इस सीट से भजनलाल परिवार के सदस्य ही चुनाव जीतते आए हैं। लेकिन इस बार कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई अपनी सीट नहीं बचा पाए। इस बार पूर्व आईएएस अधिकारी चंद्र प्रकाश कांग्रेस की टिकट से मैदान में थे।




नतीजों के बाद जब कुलदीप बिश्नोई समर्थकों के बीच पहुंचे तो वह अपने आंसू नहीं रोक सके। कुलदीप बिश्नोई को रोता देख समर्थकों ने कहा कि आदमपुर के लोग आपके साथ खड़े हैं। इस बीच समर्थकों ने चौधरी भजनलाल के नारे लगाए और बेटे भव्य बिश्नोई ने कुलदीप को संभाला।

Related Post