अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजा गया रेस्लर अंशु मलिक का नाम, गांव में खुशी की लहर

By  Vinod Kumar November 8th 2022 01:49 PM -- Updated: November 8th 2022 02:44 PM

जींद/परमजीत पंवार: निडानी गांव निवासी अंतरराष्ट्रीय पहलवान अंशु मलिक के नाम की सिफारिश अर्जुन अवॉर्ड के लिए की गई है। इससे उनके गांव व परिवार में खुशी का माहौल व्याप्त है। अंशु मलिक कॉमनवेल्थ खेलों में रजत पदक जीत चुकी हैं। इसके इलावा उन्होने ओलंपिक खेलों में भी भाग लिया था, लेकिन वें कोई पदक नही जीत पाई थी। 

अंशु मलिक उभरती हुई महिला पहलवान हैं। अंशु मलिक ने बताया कि उनका चयन अर्जुन अवॉर्ड के लिए होने पर उन्हें काफी महसूस हो रही है और उनका प्रयास रहेगा की भविष्य में और भी बेहतर प्रर्दशन देश के लिए करें। खेल प्रशिक्षक व अन्य ग्रामीणों ने भी इस बारे अपना बधाई संदेश दिया। 

वहीं, अर्जुन अवॉर्ड के लिए बैडमिंटन के युवा स्टार लक्ष्य सेन और महिला मुक्केबाज निकहत जरीन सहित 25 खिलाड़ियों के नाम को भेजा गया है। अचंता शरत कमल ने इस साल राष्ट्रमंडल खेलों में तीन स्वर्ण और एक रजत पदक अपने नाम किया था। 



 

Related Post