Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजा गया रेस्लर अंशु मलिक का नाम, गांव में खुशी की लहर

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- November 08th 2022 01:49 PM -- Updated: November 08th 2022 02:44 PM
अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजा गया रेस्लर अंशु मलिक का नाम, गांव में खुशी की लहर

अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजा गया रेस्लर अंशु मलिक का नाम, गांव में खुशी की लहर

जींद/परमजीत पंवार: निडानी गांव निवासी अंतरराष्ट्रीय पहलवान अंशु मलिक के नाम की सिफारिश अर्जुन अवॉर्ड के लिए की गई है। इससे उनके गांव व परिवार में खुशी का माहौल व्याप्त है। अंशु मलिक कॉमनवेल्थ खेलों में रजत पदक जीत चुकी हैं। इसके इलावा उन्होने ओलंपिक खेलों में भी भाग लिया था, लेकिन वें कोई पदक नही जीत पाई थी। 

अंशु मलिक उभरती हुई महिला पहलवान हैं। अंशु मलिक ने बताया कि उनका चयन अर्जुन अवॉर्ड के लिए होने पर उन्हें काफी महसूस हो रही है और उनका प्रयास रहेगा की भविष्य में और भी बेहतर प्रर्दशन देश के लिए करें। खेल प्रशिक्षक व अन्य ग्रामीणों ने भी इस बारे अपना बधाई संदेश दिया। 


वहीं, अर्जुन अवॉर्ड के लिए बैडमिंटन के युवा स्टार लक्ष्य सेन और महिला मुक्केबाज निकहत जरीन सहित 25 खिलाड़ियों के नाम को भेजा गया है। अचंता शरत कमल ने इस साल राष्ट्रमंडल खेलों में तीन स्वर्ण और एक रजत पदक अपने नाम किया था। 

 

- PTC NEWS

  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK