वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त, 2 पायलट सुरक्षित...1 शहीद
मध्य प्रदेश के मुरैना में वायुसेना के दो विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। दोनों ने ग्वालियर से वायुसेना के बेस से उड़ान भरी थी।सुखोई जेट के दोनों पायलट सुरक्षित हैं और दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। वहीं, मिराज का पायलट का शहीद हो गया। अभ्यास के लिए दोनों विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। रक्षा मंत्री ने एयरफोर्स चीफ से इस हादसे को लेकर बातचीत की है।

Sukhoi-30 and Mirage-2000 fighter jets crash: मध्य प्रदेश के मुरैना में वायुसेना के दो विमान सुखोई-30 और मिराज-2000(Mirage-2000 fighter jet) दुर्घटनाग्रस्त हो गए। दोनों ने ग्वालियर से वायुसेना के बेस से उड़ान भरी थी। सूचना मिलते ही मौके पर रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया।
हादसे के बाद एक जेट एमपी के मुरैना में क्रैश हो गया। वहीं, दूसरा राजस्थान के भरतपुर में जमीन पर जा गिरा। सुखोई जेट के दोनों पायलट सुरक्षित हैं और दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। वहीं, मिराज जेट के पायलट के शहीद होने की खबर है। अभ्यास के लिए दोनों विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। रक्षा मंत्री ने एयरफोर्स चीफ से इस हादसे को लेकर बातचीत की है।