Fri, Mar 31, 2023
Whatsapp

वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त, 2 पायलट सुरक्षित...1 शहीद

मध्य प्रदेश के मुरैना में वायुसेना के दो विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। दोनों ने ग्वालियर से वायुसेना के बेस से उड़ान भरी थी।सुखोई जेट के दोनों पायलट सुरक्षित हैं और दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। वहीं, मिराज का पायलट का शहीद हो गया। अभ्यास के लिए दोनों विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। रक्षा मंत्री ने एयरफोर्स चीफ से इस हादसे को लेकर बातचीत की है।

Written by  Vinod Kumar -- January 28th 2023 11:34 AM -- Updated: January 28th 2023 05:51 PM
वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त, 2 पायलट सुरक्षित...1 शहीद

वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त, 2 पायलट सुरक्षित...1 शहीद

Sukhoi-30 and Mirage-2000 fighter jets crash: मध्य प्रदेश के मुरैना में वायुसेना के दो विमान सुखोई-30 और मिराज-2000(Mirage-2000 fighter jet) दुर्घटनाग्रस्त हो गए। दोनों ने ग्वालियर से वायुसेना के बेस से उड़ान भरी थी। सूचना मिलते ही मौके पर रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

हादसे के बाद एक जेट एमपी के मुरैना में क्रैश हो गया। वहीं, दूसरा राजस्थान के भरतपुर में जमीन पर जा गिरा। सुखोई जेट के दोनों  पायलट सुरक्षित हैं और दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। वहीं, मिराज जेट के पायलट के शहीद होने की खबर है। अभ्यास के लिए दोनों विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। रक्षा मंत्री ने एयरफोर्स चीफ से इस हादसे को लेकर बातचीत की है।


हादसे के कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा। दोनों विमानों का एक साथ क्रैश होना हैरानी की बात है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों जेट हवा में आपस में टकराए थे। इसी कारण ये जेट क्रैश हुए हैं। बताया जा रहा है कि हादसा सुबह दस बजे के आसपास हुआ था। 

क्रैश के दौरान दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब हो गए थे। जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के समय सुखोई-30 (Sukhoi Su-30MKI) में 2 और मिराज 2000 में एक पायलट था। सुखोई जेट के दोनों पायलट को रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि मिराज जेट के पायलट तक हेलिकॉप्टर के जरिए पहुंचने की कोशिश की गई थी, जब तक उनका इलाज शुरू हो पाता उनकी मौत हो गई।। हादसे के बाद वायुसेना ने मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी ((IAF Court of Inquiry)) बैठा दी है।

गनीमत रही कि पायलट ने अपनी सूझबूझ से दोनों विमानों को शहर से दूर जंगल में क्रैश करवाया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों के साथ मौके पर पहुंच गया है। हादसे के बाद दूर दूर तक जेट्स का मलबा फैला हुआ है।

 

 

- PTC NEWS

adv-img

Top News view more...

Latest News view more...