World Cup 2023 IND vs PAK: रोहित की तूफानी बल्लेबाजी के आगे उड़ा पाकिस्तान, 7 विकेट से मिली करारी शिकस्त
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने गुजरात के विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की।
ब्यूरो: भारत ने गुजरात के अहमदाबाद के भव्य नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की और यह भारत की पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 8वीं जीत है। भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया और वनडे में विश्व कप का रिकार्ड भी जारी रखा।

वनडे विश्व कप 2023 में आज भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम को 191 रन पर समेट दिया। पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम ने 50 रन और रिजवान ने 49 रन बनाए।
_6878c399467e793fa17bb01f8c440454_1280X720.webp)
वहीं, भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने असमर्थ नजर आए और पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइनअप को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। इस मैच में बुमराह, सिराज, पंड्या, कुलदीप यादव और रवींद्र जड़ेजा ने दो-दो विकेट झटके। पाकिस्तानी टीम ने भारतीय खिलाड़ियों को 191 रन का लक्ष्य दिया।
_d09363b290724792bf53d51c9ff078e8_1280X720.webp)
भारतीय टीम की पारी की शुरूआत शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने की। रोहित शुरुआत से ही बड़े शॉट खेलते रहे और पाकिस्तानी गेंदबाजों को दबाव में रखा। अपने पहले विश्व कप मैच में शुभमन गिल 16 और विराट कोहली भी 16 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन रोहित ने अपनी तुफानी पारी जारी रखी। इसी मैच में रोहित शर्मा ने वनडे में अपने 300 छक्के भी पूरे किए और तेज गति से रन बनाए।वहीं, भारत के लिए 63 गेंद में छह चौके और छह छक्कों की मदद से 86 रन बनाए। वहीं, श्रेयस अय्यर ने नाबाद 53 रन की पारी खेली।