IPL mini auction: इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजरें, इस टीम के पास है सबसे ज्यादा पैसे...विदेशी खिलाड़ियों होगी धन वर्षा

By  Vinod Kumar December 2nd 2022 12:07 PM

IPL auction 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन के लिए नीलामी की तैयारियां जोरों पर हैं। 23 दिसंबर को आईपीएल सीजन 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी। खिलाड़ियों को मिनी ऑक्शन का इंतजार है। वहीं, फैन्स की नजर इस बात पर है किसे नीलामी सबसे ज्यादा कीमत मिलेगी। बेन स्टोक्स सहित कई खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए अपना नाम दर्ज करवाया है।

आईपीएल के मिनी ऑक्शन में 991 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण करवाया है। नीलामी में 714 भारतीय खिलाड़ी हैं। 277 विदेशी खिलाड़ियों में सबसे अधिक 57 क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका के 52, वेस्टइंडीज के 33, इंग्लैंड के 31, न्यूजीलैंड के 27, श्रीलंका के 23, अफगानिस्तान के 14, आयरलैंड के 8, नीदरलैंड के 7, बांग्लादेश के 6, यूएई के 6, जिम्बाब्वे के 6, नामीबिया के 5 और स्कॉटलैंड के 2 खिलाड़ियों ने भी नीलामी के लिए पंजीकरण करवाया है। 

इस नीलामी में 14 देशों के खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। 185 कैप्ड, 786 अनकैप्ड और 20 एसोसिएट खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए अपना पंजीकरण करवाया है। 991 खिलाड़ियों में 21 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी बेस प्राइस दो करोड़ है। इस बेस प्राइस में कोई  भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है। इस बेस प्राइस में टी20 विश्व कप के प्लेयर ऑफ द मैच सैम करेन और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का नाम भी है। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन का रिजर्व प्राइस भी 2 करोड़ है।  

भारतीय खिलाड़ियों में अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, केदार जाधव और ईशांत शर्मा ने नीलामी के लिए पंजीकरण करवाया है। अजिंक्य रहाणे की बेस प्राइस 50 लाख रुपये है। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का बेस प्राइस 75 लाख रुपये है। किंग्स इलेवन पंजाब ने भी मयंक अग्रवाल को रिलीज कर है। मयंक का बेस प्राइज 1 करोड़ रुपये है। 

2 करोड़ बेस प्राइस: टाइमल मिल्स, जेमी ओवर्टन, क्रेग ओवर्टन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, केन विलियमसन, एंजेलो मैथ्यूज, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर, रिले रोसो, रस्सी वैन डर डुसेन, नाथन कूल्टर-नाइल, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, क्रिस लिन, टॉम बैंटन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन। सभी टीमों की नजरे कैमरून ग्रीन राइल रूसो, सेम कुरेन, बेन स्टोक्स, जिमी नीशम पर होगी। ये खिलाड़ी बल्लेबाजी के साथ साथ तेज गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

1.5 करोड़ बेस प्राइस: एडम ज़म्पा, हैरी ब्रूक, विल जैक, डेविड मालन, शाकिब अल हसन, जेसन रॉय, शेरफेन रदरफोर्ड,सीन एबॉट, रिले मेरेडिथ, झे रिचर्डसन।

1 करोड़ बेस प्राइस: मयंक अग्रवाल, रहकीम कॉर्नवाल, शाई होप, अकील हुसैन, डेविड विसे। मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, मोइसेस हेनरिक्स, एंड्रयू टाय,  केदार जाधव, ल्यूक वुड, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम , डेरिल मिचेल, हेनरिक क्लासेन, तबरेज़ शम्सी, कुसल परेरा, रोस्टन चेज, जो रूट। 

नीलामी में शामिल होने वाली टीमों में हैदराबाद के पर्स में सबसे ज्यादा राशि सनराइजर्स हैदराबाद के पास है। हैदराबाद के पास 42.25 करोड़ रुपये हैं। और पंजाब किंग्स के पास 32.2 करोड़ रुपये हैं। सबसे कम धनराशि केकेआर के पास है। केकेआर के पर्स में 7.05 करोड़ रुपये हैं। सभी टीमें सावधानी से पैसा खर्च करेंगी।

 



Related Post