चोट के कारण मोहम्मद शमी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर, इस खिलाड़ी को किया गया टीम में शामिल

By  Vinod Kumar December 3rd 2022 12:26 PM

Bangladesh vs india ODI series : भारत की टीम बांग्लादेश के खिलाफ कल वनडे सीरीज खेलने उतरेगी। मैच से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कंधे में लगी चोट के कारण वन-डे सीरीज से बाहर हो गए। अब उनके टेस्ट मैच खेलने पर भी संशय बरकरार है।

बीसीसीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। बांग्लादेश दौरे पर गई भारतीय टीम को तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। मोहम्मद शमी को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ट्रेनिंग के दौरान कंधे में चोट लगी थी। शमी को एनसीए में रिपोर्ट करने को कहा गया है। यहां अब एनसीए की देख-रेख में शमी का इलाज किया जाएगा। शमी की जगह तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

हालिया समय में भारत की टीम खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या से परेशान रही है। कई खिलाड़ी लगातार चोटिल हो रहे हैं। जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जड़ेजा पहले ही चोटिल हैं। इसके अलावा केएल राहुल भी पिछले कुछ समय में चोटों से परेशान रहे हैं। वनडे विश्व कप से पहले की तैयारियों में खिलाड़ियों का चोटिल होने टीम के लिए खतरे की घंटी है। 

वहीं, बाग्लादेश को भी कल खेले जाने वाले मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उनकी जगह लिटन दास को कप्तानी सौंप दी है। लिटन को रविवार से ढाका में भारत के खिलाफ घर में शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए बांग्लादेश का कप्तान बनाया गया है।


Related Post