रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, अंबाला रेलवे स्टेशन से 4 दिन ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है। उत्तर रेलवे (Northern Railway) जोन के अधिकार में आने वाले अंबाला रेल डिविजन में राजपुरा-बठिण्डा रेल सेक्शन के बीच छिन्तानवाला और नाभा रेलवे स्टेशनों पर नॉन इण्टलॉकिंग काम कारण ट्रैफिक ब्लॉक किया जाएगा। इससे अंबाला-भटिंडा रेलमार्ग से सफर करने वाले रेलयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
अंबाला/कृष्ण बाली: भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है। उत्तर रेलवे (Northern Railway) जोन के अधिकार में आने वाले अंबाला रेल डिविजन में राजपुरा-बठिण्डा रेल सेक्शन के बीच छिन्तानवाला और नाभा रेलवे स्टेशनों पर नॉन इण्टलॉकिंग काम कारण ट्रैफिक ब्लॉक किया जाएगा। इससे अंबाला-भटिंडा रेलमार्ग से सफर करने वाले रेलयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
अंबाला रेल मण्डल ने अंबाला-भटिंडा रेलमार्ग पर नाभा मे नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के चलते इस रूट पर चलने वाली लगभग आधा दर्जन रेलगाड़ियों को रद्द किया है। इस कार्य के चलते आधा दर्जन के करीब रेल गाड़ियां प्रभावित भी रहेंगी। नॉर्थन वेस्टर्न रेलवे (North Western Railway) ने कहा है कि उत्तर रेलवे जोन (Northen railway zone) में हो रहे इंटर लॉकिंग काम के चलते उनकी भी कई रेलगाड़ियों पर असर पड़ेगा।
अंबाला रेलवे स्टेशन अधीक्षक राम सिंह ने बताया कि अंबाला-भटिंडा रेलमार्ग पर नाभा में नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य चल रहा है, जिसके चलते लगभग आधा दर्जन रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है, जिसमे 04548 भटिंडा से अंबाला, 04547 अंबाला से भटिंडा, 14547 अंबाला से श्रीगंगानगर, 14526 श्रीगंगानगर से अंबाला, 4737-4736 अंबाला से श्रीगंगानगर और श्रीगंगानगर से अंबाला ये सभी रेलगाड़ियां 25 से 28 जनवरी तक रद्द रहेंगी।
उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियों को शॉर्ट ट्रमिनेट किया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ रेलगाड़ियों के स्टॉपेज स्किप किए गए हैं। रेल यात्रियों के रिफंड का भी प्रवधान है और लोगों को मीडिया के जरिये ये सूचना लगातार दी जा रही है।