पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए आगे आया रिलायंस परिवार, रिलायंस फाउंडेशन, वनतारा, रिलायंस रिटेल और जिओ ने मिलकर चलाया बहुआयामी अभियान

गौरतलब है कि रिलायंस फाउंडेशन, वनतारा, रिलायंस रिटेल और जिओ सहित पूरा रिलायंस परिवार ज़मीनी स्तर पर तत्काल मदद पहुंचाने में जुटा हुआ है. कंपनी की टीमें राज्य प्रशासन, पंचायतो ंऔर स्थानीय हितधारकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हुए, अमृतसर और सुल्तानपुर लोधी के सर्वाधिक प्रभावित गांवों में तत्काल राहत पहुंचाने में लगी हुई हैं.

By  Baishali September 23rd 2025 04:07 PM

चंडीगढ़: रिलायंस कंपनी ने बाढ़ प्रभावित पंजाब में देखभाल और सहायता की दस-सूत्रीय योजना के साथ बहुआयामी अभियान की शुरुआत की है. 

गौरतलब है कि रिलायंस फाउंडेशन, वनतारा, रिलायंस रिटेल और जिओ सहित पूरा रिलायंस परिवार ज़मीनी स्तर पर तत्काल मदद पहुंचाने में जुटा हुआ है 

कंपनी की टीमें राज्य प्रशासन, पंचायतो ंऔर स्थानीय हितधारकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हुए, अमृतसर और सुल्तानपुर लोधी के सर्वाधिक प्रभावित गांवों में तत्काल राहत पहुंचाने में लगी हुई हैं...



इस अवसर पर अनंत अंबानी ने कहा कि इस कठिन समय में पंजाब के साथ चलने के लिए रिलायंस फाउंडेशन प्रतिबद्ध है. परिवारों ने अपने घर, आजीविका और सुरक्षा की भावना खो दी है. पूरा रिलायंस परिवार उनके साथ खड़ा है- भोजन, पानी, आश्रय किट और इंसानों के साथ ही पशुओं की भी पूरी देखभाल कर रहा है और इसके लिए रिलायंस फाउंडेशन ने दस सूत्रीय योजना के साथ ये बहुआयामी अभियान की शुरुआत की है. 

दस सूत्रीय अभियान में ये मदद शामिल हैं: 

पोषण सहायता-

10 हज़ार सर्वाधिक प्रभावित परिवारों के लिए ज़रूरी खाद्य आपूर्ति के साथ सूखा राशन किट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. 

एक हज़ार सर्वाधिक कमजोर परिवारों (खासतौर पर महिलाएं और बुज़ुर्ग जिन परिवारों में मुखिया हैं) के लिए पांच हज़ार रुपए की वाउचर आधारित सहायता मुहैया करवाई जा रही है. 

सुरक्षित पेयजन सुनिश्चित करने के लिए जलभराव वाले इलाकों में पोर्टेबल वाटर फिल्टर की स्थापना करवाई जा रही है. 



आश्रय सहायता-

विस्थापित परिवारों की सुरक्षा के लिए तिरपाल, चादरे, मच्छरदानी, रस्सियां और बिस्तर सहित आपातकालीन आश्रय किट. 

सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम प्रबंधन (पीएचआरएम)

बाढ़ के बाद होने वाली बीमारियों के प्रकोप को रोकने के लिए स्वास्थ्य जागरुकता सत्र और जल स्रोतों का कीटाणुशोधन. 

हर परिवार के लिए स्वच्छता संबंधी ज़रूरी वस्तुओं सहित स्वच्छता किट का वितरण 

पशुधन सहायता-


पशु चिकित्सा सर्वेक्षणों से पता चला है कि जलभराव के कारण पशुधन गंभीर संकट में है , तत्काल देखबाल को प्राथमिकता दी जा रही है. 

रिलायंस फाउंडेशन और वनतारा, पशुपालन विभाग के लिए मिलकर दवाइयां, टीके और पशुधन शिविरों की स्थापना कर रहे हैं. लगभग 5 हज़ार मवेशियों के लिए 3 हज़ार साइलेज बंडल वितरित किए जा रहे हैं. 



वनतारा की ओर से 50 से अधिक सदस्यों वाली विशेषज्ञ टीम, आधुनिक बचाव के उपकरणों ओर सालों के अनुभव के साथ बनाए गए पशुओं के उपचार, मृत पशुओं के सम्मानजनक वैज्ञानिक दाह संस्कार सुनिश्चित करने और स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय करके संभावित बीमारियों के प्रकोप को रोकने के प्रयासों में सहयोग कर रही है. 

रिलायंस की टीमें ज़िला प्रशासन, पशुपालन विभाग और स्थानीय पंचायतों के साथ मिलकर तत्काल जीवन रक्षक सहायता प्रदान करने और मध्यम अवधि के पुनर्वास कार्यों की योजना बनाने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही हैं. जिओ पंजाब की टीम ने एनडीआरएफ टीमों के साथ मिलकर बाढ़ प्रभावित इलाकों में नेटवर्क बहाल करने की पूरी कोशिश में जुटी रही जिसका नतीजा ये हुआ कि अब पूरे राज्य में कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो चुकी है. 

रिलायंस रिटेल टीम, रिलायंस फाउंडेशन और स्वयं सेवकों के साथ मिलकर, पंचायतों के माध्यम से पहचाने गए सबसे अधिक प्रभावित समुदायों के पोषण और स्वच्छता के लिए 21 ज़रूरी वस्तुओं की सूखा राशन किट और स्वच्छता किट भेज रही है. 

संकट की इस घड़ी में रिलायंस फाउंडेशन, पंजाब के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है ताकि सब साथ मिलकर राज्य को इस आपदा से पूरी तरह से उबार सके और पंजाब एक बार फिर से मजबूत होकर खड़ा हो सके. 

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड की परोपकारी शाखा, रिलायंस फाउंडेशन का लक्ष्य नवीन और टिकाऊ समाधानों के ज़रिए भारत के विकास के लिए आ रही चुनौतियों  का समाधान करने में उत्प्रेरक की भूमिका निभाना है. संस्थापक और अध्यक्ष श्रीमती नाता अम्बानी के नेतृत्व में रिलायंस फाउंडेशन, ग्रामीण परिवर्तन, शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास के लिए खेल, आपदा प्रबंधन, महिला सशक्तिकरण, शहरी नवीनीकरण और कला-संस्कृति एवं विरासत पर ध्यान केंद्रित करते हुए सभी के समग्र कल्याण और बेहतर जीवन स्तर के लिए अथक प्रयास कर रहा है. इसने भारत भर में 91,500 से अधिक गांवों और शहरी क्षेत्रों में 87 मिलियन से अधिक लोगों के जीवन को प्रभावित किया है. 

अधिक जानकारी के लिए www.reliancefoundation.org पर विजिट किया जा सकता है. 

Related Post