Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

5 लाख की हार्ले बाइक पर दूध बेचने निकला फरीदाबाद का दूधवाला, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

milkman selling milk on Harley Davidson: इन दिनों एक दूधवाले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गुरुग्राम के फरीदाबाद जिले के मोहब्ताबाद गांव में रहने वाले अमित भड़ाना का हार्ले पर दूध बेचते समय वीडियो वायरल हो रहा है। अब लोग अमित को हार्ले डेविडसन दूधवाला के नाम से जानते हैं। अमित पहले बैंक में नौकरी करते थे, लेकिन उन्होंने दूध के कारोबार के लिए नौकरी छोड़ दी।

Written by  Vinod Kumar -- January 17th 2023 04:04 PM -- Updated: January 17th 2023 04:05 PM
5 लाख की हार्ले  बाइक पर दूध बेचने निकला फरीदाबाद का दूधवाला, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

5 लाख की हार्ले बाइक पर दूध बेचने निकला फरीदाबाद का दूधवाला, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

milkman selling milk on Harley Davidson: इन दिनों एक दूधवाले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आपने सड़कों पर बाइक से चल रहे दूधवालों को देखा होगा। अक्सर दूधवाले सड़कों पर साइकिल, बाइक के जरिये घूम-घूमकर लोगों के घर जाकर दूध पहुंचाते नजर आ जाते हैं। अब आप सोच रहे होंगे इसमे कौन सी बड़ी बात है।

सोचिए अगर सुबह-सुबह आपके दरवाजे पर दूध बेचने वाला हार्ले डेविडसन (Harley Davidson)  स्ट्रीट 750 मॉडल पर आए तो आपको रिएक्शन क्या होगा? जाहिर-सी बात है कि आप ये देखकर चौंक जाएंगे। इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि लाखों की सेलरी पाने वाले कई बाइक लवर्स के लिए इसे खरीदना सिर्फ सपना ही रह जाता है, लेकिन इस बाइक पर लोगों के घर घूम-घूम कर दूध बेच रहे एक शख्स को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं।


इस शख्स का नाम अमित भड़ाना है। गुरुग्राम के फरीदाबाद जिले के मोहब्ताबाद गांव में रहने वाले अमित को अब लोग हार्ले डेविडसन दूधवाला के नाम से जानते हैं। अमित पहले बैंक में नौकरी करते थे, लेकिन उन्होंने दूध के कारोबार के लिए नौकरी छोड़ दी। अमित हार्ले के अलावा एसयूवी गाड़ी, आईफोन जैसे लग्जरी चीजों का शौक रखते हैं।

अगर इस हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 (Harley Street 750) बाइक की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 5 लाख रुपये से ज्यादा है। वहीं, इसकी माइलेज सिर्फ 24 किमी प्रति लीटर है। इतनी मंहगी बाइक पर दूध बेचना तो दूर लोग सड़क पर भी सौ बार सोचने के बाद निकालते हैं। 

अमित भड़ाना ने कहा कि वो पहले होंडा बाइक पर दूध बेचते थे, लेकिन कुछ दिन से उनकी वो बाइक खराब थ। इसलिए वो मजबूरी में हार्ले पर दूध बेचने के लिए निकले थे। इस दौरान उन्होंने खुद इसका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया था। अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। अब तक लाखों लोग इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर लाइक कर चुके हैं।

 

 

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...