चंडीगढ़ सेक्टर-16 के अस्पताल में मरीजों के लिए शुरू हुई बड़ी सुविधा, पर्ची के लिए लाइनों में लगने की नहीं होगी जरूरत

चंडीगढ़: सेक्टर-16 गवर्नमेंट मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में मरीजों के लिए बड़ी सुविधा की शुरूआत है। अस्पताल में मरीजों के लिए OPD रजिस्ट्रेशन और OPD पर्ची के लिए स्कैन एंड शेयर सेल्फ रजिस्ट्रेशन सुविधा शुरू हो गई है। मरीज के पास स्मार्टफोन और आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट ID नंबर या OTP बेस्ड पंजीकरण लिंक होना जरूरी है। गूगल प्ले स्टोर से ABHA एप को डाउनलोड और इंस्टॉल कर इसका लाभ उठाया जा सकता है।
ऐसे करना होगा रजिस्ट्रेशन
ABHA ID/नंबर से एक बार पंजीकरण और लॉगिन करने पर सिर्फ एक बार मरीज का मरीज का प्रोफाइल डेटा इसमें भरना है। वहीं, हॉस्पिटल के QR कोड को ऑनलाइन/सेल्फ रजिस्ट्रेशन के लिए स्कैन करना होगा। शेयर बटन दबाने पर मरीज का प्रोफाइल डेटा अपने आप हॉस्पिटल के सॉफ्टवेयर पर अपलोड हो जाएगा। इसके बाद मरीज को टोकन नंबर दिया जाएगा। एप में यह नंबर मरीज को शो होगा। यह टोकन नंबर आधे घंटे के लिए स्वीकार्य होगा।
इसके बाद मरीज सीधा काउंटर पर जाकर OPD पर्ची हासिल कर सकता है। इसके बाद मरीज अपनी पर्ची लेकर डॉक्टर के पास जा सकता है। डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज (DHS) चंडीगढ़ डॉ. सुमन सिंह ने कहा कि अभी शुरुआत में यह सेवा रजिस्ट्रेशन काउंटर नंबर 15 पर ही उपलब्ध होगी। मरीजों के फीडबैक इसे अगले स्तर पर लागू किया जाएगा। हर रोज लगभग 60 युवा मरीज इस एप के जरिए इस सुविधा का फायदा उठा रहे हैं। इसे सुविधा के लागू होने से मरीजों को ओपीडी पर्ची के लिए लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा।
बता दें कि चंडीगढ़ में सेक्टर-16 के हॉस्पिटल में हर रोज तकरीबन 2,500 मरीज इलाज के लिए आते हैं। OPD कार्ड के लिए स्कैन एंड शेयर सेल्फ रजिट्रेशन सुविधा के लिए हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टूडेंट्स को मदद के लिए तैयार किए जाने पर भी विचार किया