खनोरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे सुखजीत सिंह ने किया दावा- मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा धरना !

सुखजीत सिंह पिछले 24 घंटे से अनशन पर बैठे हुए हैं और खबर आ रही है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. हालांकि सुखजीत सिंह ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि किसानों का ये आंदोलन मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा

By  Baishali November 27th 2024 03:39 PM
खनोरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे सुखजीत सिंह ने किया दावा- मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा धरना !

जींद: खनोरी बॉर्डर पर किसानों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे से किसान खनोरी बॉर्डर पर धरनारत हैं. जगजीत सिंह डल्लेवाल को पंजाब पुलिस द्वारा उठाए जाने के बाद अब पूर्व फौजी सुखजीत सिंह ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है.



सुखजीत सिंह पिछले 24 घंटे से अनशन पर बैठे हुए हैं और खबर आ रही है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. हालांकि सुखजीत सिंह ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि किसानों का ये आंदोलन मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा. 

 

आपको बता दें कि डल्लेवाली की भांति सुखजीत सिंह ने भी अपनी संपत्ति परिवार के सदस्यों के नाम करवा दी है. सुखजीत ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अनशन के दौरान उन्हें कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी. 

Related Post