सुख्खू सरकार ने फिर किए 285 स्कूल बंद, 3 माह में 900 संस्थान हुए डिनोटिफाई

हिमाचल प्रदेश में मौजूदा सरकार द्वारा सैकड़ों सरकारी संस्थानों को को बंद किए जाने पर घमासान मचा हुआ है, वहीं सुख्खू सरकार का संस्थानों को डिनोटिफाई करने का सिलसिला जारी है। अब प्रदेश सरकार ने फिर 285 स्कूलों को डिनोटिफाई कर दिया है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने मात्र 3 माह में ही 900 सरकारी संस्थानों को बंद कर चुकी है।

By  Jainendra Jigyasu March 18th 2023 02:29 PM

हिमाचल प्रदेश में मौजूदा सरकार द्वारा सैकड़ों सरकारी संस्थानों को को बंद किए जाने पर घमासान मचा हुआ है, वहीं सुख्खू सरकार का संस्थानों को डिनोटिफाई करने का सिलसिला जारी है। अब  प्रदेश सरकार ने फिर 285 स्कूलों को डिनोटिफाई कर दिया है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने मात्र 3 माह में ही 900 सरकारी संस्थानों को बंद कर चुकी है। 

बंद किये गए कुल 285 स्कूलों में 57 मीडिल स्कूल भी शामिल हैं। इन स्कूलों को बंद किए जाने के पीछे सरकार का तर्क है कि 28 फरवरी 2023 तक इन स्कूलों में जीरो एडमिशन हुई है। 

कुल 8 जिलों में जीरो एडमिशन वाले बंद किए गए स्कूलों में सबसे ज्यादा शिमला जिले के 29 स्कूल बंद किए गए हैं।  इसकेअलावा मंडी जिले में 12 स्कूलों को, हमीरपुर में 2, कांगड़ा में 4, किन्नौर में 3, लाहौल स्पीति में 3 और सोलन में 2, कुल्लू में 1, कांगड़ा में 48, मंडी में 39 ,कुल्लू में 11 ,किन्नौर में 10, हमीरपुर में 10, बिलासपुर में नॉन चंबा में 13, किन्नौर में 10, लाहौल स्पीति में 20, सिरमौर में 5, सोलन में 6 और ऊना में 1 स्कूल डिनोटिफाई किया गया है। इन स्कूलों में नियुक कर्मचारियों व शिक्षकों को दूस्रेस्कूलों में भेजा जाएगा। 


Related Post