पहलगाम आतंकी हमले की चहुंओर कड़ी निंदा, हरियाणा के मंत्रियों-नेताओं ने कहा- तगड़ा सबक सिखाएंगे !

पहलगाम हमले पर पूरे देश से कड़ी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, बात करें हरियाणा की तो प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी से लेकर पूर्व सीएम और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और तमाम कैबिनेट मंत्रियों ने आतंकियों के इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा करते हुए जवाब कार्रवाई की चेतावनी दी है...

By  Baishali April 23rd 2025 05:59 PM
पहलगाम आतंकी हमले की चहुंओर कड़ी निंदा, हरियाणा के मंत्रियों-नेताओं ने कहा- तगड़ा सबक सिखाएंगे !

ब्यूरो: कश्मीर के पहलगांव में कल आतंकवादियों द्वारा सैलानियों के कत्लेआम की घटना को लेकर पूरे देश और विदेश में बसे भारतीयों में भारी रोष देखा जा रहा है जिसके चलते देश के कोने-कोने में आंतकवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहे हैं। फरीदाबाद में भी आज विभिन्न संस्थाओं के मुखिया और गण मान्य लोगों ने जहां आंतकवाद के खिलाफ नारेबाजी की वहीं उन्होंने मीटिंग करके शोक प्रस्ताव पारित किया और दिवंगत सैलानियों को श्रद्धांजलि दी साथ ही उन्होंने मोदी सरकार से अपील की है कि जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है और जिस आंतकवादी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी ली है उसे जड़ से खत्म करके सबक सिखाया जाए और बदले की कार्रवाई की जाए।   


अब हरियाणा से किन किन मंत्री नेताओं ने इस हमले पर क्या कुछ कहा है, उस पर बात करते हैं.  केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विनय नरवाल के परिवार से बात की,  उनके दादा से बातचीत कर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सांत्वना दी, उन्होंने कहा कि सरकार सख्त कार्रवाई भी करेगी, आपको बता दे कि जानकारी मिल रही है कि मुख्यमंत्री नाइट सिंह सैनी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली शाम को विनय नरवाल के अंतिम संस्कार में पहुंचेंगे।  


वहीं सीएम नायब सैनी ने भी करनाल के सपूत लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार से बात की और उन्हें ढांढ़स बंधाया...


राजसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने पहलगाम की आतंकी घटना को निंदनीय और अमानवीय बताया है। उन्होंने कहा है की घटना को अंजाम देने वालो को बख्शा नही जाएगा, उन्हें उसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। कार्तिकेय शर्मा फतेहाबाद के दौरे पर थे। उन्होंने कहा दहशतगर्द घाटी में अस्थिरता पैदा करने का प्रयास कर रहे है, उनके मंसूबो को देश की सरकार कभी सफल नही होने देगी। घटना में मारे गए लोगो के प्रति उन्होंने संवेदना प्रकट की और कहा उनके साथ पूरा देश खड़ा है 


मंत्री अनिल विज ने आतंकी हमले को कायराना हरकत करार दिया है, साथ ही उन्होंने आतंकियों को एक सख्त चेतावनी भी दे दी..


रोहतक में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा  ने  जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले को कायराना हरकत बताते हुए कड़ी निंदा की है...ढांडा ने कहा कि जिन कायरों ने इस कुकृत्य को अंजाम दिया है उनको बख्शा नहीं जाएगा। 

 

 

 कैबिनेट मंत्री आरती राव ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी शब्दों में निंदा की है उन्होंने कहा की मासूम लोगों को मारना यह गलत है लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकियों को कड़ा सबक सिखाएंगे। 

Related Post