भारत में दुनिया की पहली कोविड नेजल वैक्सीन लॉन्च, सरकारी-निजी अस्पतालों में इतनी होगी कीमत

भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की नेजल कोविड वैक्सीन iNCOVACC को आज लॉन्च कर दिया। को-वैक्सिन का निर्माण करने वाली हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक सिरम कंपनी ने इसे वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन (WUSM) के साथ मिलकर तैयार किया है। इसकी खासियत ये है की इसे इंजेक्शन नहीं, बल्कि नाक से लिया जाएगा और इसका इस्तेमाल बूस्टर डोज के तौर पर हो सकेगा।

By  Vinod Kumar January 26th 2023 04:04 PM -- Updated: January 26th 2023 04:15 PM

covid nasal vaccine: स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की नेजल कोविड वैक्सीन iNCOVACC को आज लॉन्च कर दिया। भारत बायोटेक की ये नेजल वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में 325 रुपये प्रति डोज और निजी अस्पतालों में इसकी कीमत 800 रुपये तय की गई है। 

को-वैक्सिन का निर्माण करने वाली हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक सिरम कंपनी ने इसे वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन (WUSM) के साथ मिलकर तैयार किया है। इसकी खासियत ये है की इसे इंजेक्शन नहीं, बल्कि नाक से लिया जाएगा और इसका इस्तेमाल बूस्टर डोज के तौर पर हो सकेगा। इसका बड़ा फायदा ये है कि सुई और सीरिंज जैसे मेडिकल वेस्ट भी नहीं निकलता है। इसके साइड इफेक्ट्स इंट्रामस्कुलर वैक्सीन के मुकाबले कम देखने को मिलेंगे। 

इंजेक्शन से मासपेशियों में लगने वाली वैक्सीन को इंट्रामस्कुलर वैक्सीन कहते हैं। नेजल वैक्सीन को आप नाक से ड्रॉप के जरिए ले सकते हैं। नेजल वैक्‍सीन बूस्टर डोज के तौर पर भी ली जा सकेगी। पहली और दूसरी डोज लेने के बाद इसे 28 दिनों बाद दोनों नाक से लेना होगा। भारत बायोटेक की एमडी और चेयरमैन डॉ. ​​​​​कृष्णा एल्ला ने कुछ समय पहले बताया था कि पोलियो की तरह नेजल वैक्सीन की भी चार बूंदें काफी हैं। दोनों नॉस्ट्रिल्स में दो-दो ड्रॉप्स डाली जाएंगी। 

23 दिसंबर को गर्वनमेंट ऑफ इंडिया ने इस वैक्सीन की स्वीकृति प्रदान की दी थी। सबसे पहले नेजल वैक्सीन को प्राइवेट अस्पतालों में उपलब्ध कराया जाएगा, इसके लिए लोगों को चार्ज देना होगा। सरकारी अस्पतालों में इस वैक्सीन की कीमत 325 रुपए और निजी अस्पतालों में इसके लिए 800 रुपए देने होंगे। कोविन पोर्टल (Cowin portal) से इसे आप बुक करवा सकते हैं।

इस नेजल वैक्सीन का नाम iNCOVACC रखा गया है। पहले इसका नाम BBV154 था। शरीर में जाते ही ये वैक्सीन कोरोना के संक्रमण और ट्रांसमिशन दोनों को ब्लॉक कर देगी। इसे लगाने के लिए हेल्थकेयर वर्कर्स को भी खास ट्रेनिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। नेजल वैक्सीन इंसानों के शरीर में इम्युनोग्लोबुलिन A (igA) पैदा करती है। igA संक्रमण को शुरूआती दौर में ही खत्म करने में मददगार होता है





Related Post