दिल्ली से भी ज्यादा जहरीली हुई हरियाणा के हिसार की हवा

By  Ajeet Singh November 2nd 2019 01:49 PM

चंडीगढ़। दीपावली के बाद से पूरे उत्तर भारत कि आवोहवा पूरी तरह से बिगड़ी हुई है जिसमे दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के साथ साथ हरियाणा में भी लोगों कि सांसें घुटने लगी है जहाँ एक तरफ आज दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 480 था तो वही हरियाणा के हिसार का क्वालिटी इंडेक्स सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए 931 तक पहुँच गया जो कि भयावह है, प्रदूषण के बढ़ने का प्रमुख कारण किसानों द्वारा पराली जलाया जाना है।

Hisar 2 दिल्ली से ज्यादा ज़हरीली हुई हरियाणा के हिसार की हवा

दिल्ली में प्रदूषण ने लोगों का जीना मुहाल किया हुआ है लेकिन दिल्ली से सटे हरियाणा में तो हालात और भी बदतर हो चुके हैं लगातार पराली जाये जाने के कारण दोपहर 12 बजे तक हरियाणा के हिसार का AQI 931, गुरुग्राम का 367, फरीदाबाद का 353, भिवानी का 428, रोहतक 402, जींद का 478, करनाल 273, यमुनानगर 238, फतेहाबाद 565 रिकॉर्ड किया गया है वही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानो से पराली न जलाने की अपील करी है व पराली न जलाने के फायदे भी बताये है वही ये निर्देश भी दिए हैं, कि अगर कोई किसान पराली जलाता है तो सूचना देने वाले व्यक्ति को 1000 रुपये इनाम दिया जायेगा व उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।

वही हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने फरीदाबाद और गुरुग्राम में में पांच नवम्बर तक निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी है इस दौरान रात में भी निर्माण कार्य नहीं होगा व हॉट मिक्स प्लांट और स्टोन क्रेशर भी बंद रहेंगे।

यह भी पड़ें : मनीषा गौड़ ने फिलीपींस में जीता मिसेज टूरिस्ट एम्बेसडर का खिताब 

---PTCNews---

Related Post