अमेरिका और ईरान में तल्खी बढ़ी, ट्रंप ने दी ईरान के 'अंत' की चेतावनी

By  Arvind Kumar May 20th 2019 12:30 PM -- Updated: May 20th 2019 12:32 PM

नई दिल्ली। अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु हथियारों को लेकर तनाव बना हुआ है। लेकिन अब अमेरिका और ईरान में तल्खी ज्यादा बढ़ गई है। यह तल्खी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस चेतावनी भरे ट्वीट के बाद बढ़ी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर ईरान अमेरिका के साथ युद्ध लड़ता है तो आधिकारिक तौर पर उसका अंत हो जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट में लिखा है कि अमेरिका को फिर कभी धमकी मत देना।

America-Iran अमेरिका और ईरान में तल्खी बढ़ी, ट्रंप ने दी ईरान के 'अंत' की चेतावनी

आपको बता दें कि ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने IRNA न्यूज एजेंसी से शनिवार को कहा था कि कोई युद्ध नहीं होगा क्योंकि न तो हम लड़ाई चाहते हैं और न ही किसी को भ्रम है कि वह इस क्षेत्र में ईरान का सामना कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : चुनाव नतीजों से पहले ही योगी सरकार ने ओमप्रकाश राजभर को किया बर्खास्त

गौरतलब है कि ईरान और अमेरिका के बीच संबंध बीते साल उस समय और खराब हो गए थे, जब ट्रम्प प्रशासन 2015 के परमाणु समझौते से पीछे हट गया था और उसने ईरान पर फिर से प्रतिबंध लगा दिए थे।

—-PTC NEWS—

पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल

Related Post