पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 57,117 नए मामले सामने आए सामने

By  Arvind Kumar August 1st 2020 09:52 AM

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस के मामले तेज गति से बढ़ रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 57,117 नए मामले सामने आए और 764 मौतें हुईं हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में अब COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 16,95,988 हैं जिनमें 5,65,103 सक्रिय मामले, 10,94,374 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके मामले और 36,511 मौतें शामिल हैं।

वहीं पिछले कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 1,93,58,659 सैंपल का टेस्ट किया गया, जिनमें से 5,25,689 सैंपल का टेस्ट कल किया गया। यह जानकारी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने दी है।

In the last 24 hours, 57,117 new cases of corona virus have been reported

उधर रोहतक पीजीआई में कोरोना वैक्सीन पर क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है। 14 दिन बाद तीन लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। अभी तक किसी वॉलंटियर में वैक्सीन का एडवर्स इफेक्ट नहीं दिखा है। फेज एक के 375 के लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है।

डॉ. सविता वर्मा ने बताया कि पीजीआई ने कुल 79 वॉलंटियर्स को वैक्सीन लगाई है। अगले 14 दिन बाद वॉलंटियर्स के एंटीबॉडी के सैंपल लिए जाएंगे। अगस्त माह तक फेज एक पूरा होने की संभावना है।

---PTC NEWS---

Related Post