कानपुर: ट्रक में करनी पड़ी कारोबारी के घर से मिले नोटों की ढुलाई, अधिकारी बोले इतने नोट जिंदगी में नहीं देखे

By  Vinod Kumar December 25th 2021 12:11 PM -- Updated: December 25th 2021 12:14 PM

नेशनल डेस्क: कानपुर में इत्र कारोबारी (perfume businessman) पीयूष जैन (piyush jain) के ठिकानों पर आयकर विभाग (income tax department ) ने छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान घर पर रखा कैश देखकर आयकर विभाग की टीम के भी होश उड़ गए। आयकर विभाग को कई अलमारियां नोटों से भरी मिली हैं। इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से 150 करोड़ नहीं, बल्कि 177 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं।

Income Tax Department, Kanpur, perfume businessman, kanpur raid, piyush jain, आयकर विभाग, कानपुर रेड, इत्र कारोबारी, पीयूष जैन नोटों के बक्सों को कंटेनर में किया गया लोड़

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम (CBIC) और आयकर विभाग (IT) के अफसर भी एक छापे में मिले इतने कैश को देखकर चकरा गए। घर से मिले कैश की गिनती के लिए 13 मशीनों को लगातार 36 घंटे तक काम करना पड़ा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्होंने अपनी नौकरी में इतना कैश कभी नहीं देखा।

income tax department IT raid kanpur raid perfume businessman , perfume, आयकर विभाग, आईटी रेड, इनकम टैक्स विभाग की रेड, कानपुर रेड, इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर होती नोटों की गिनती(इमेज: सोर्स सोशल मीडिया)

घर से मिले कैश को 42 बक्सों में भरकर रात एक बजे तक पुलिस सुरक्षा के बीच RBI चेस्ट तक पहुंचाने का काम चलता रहा। कैश को ढोने के लिए अधिकारियों को कंटेनर मंगवाना पड़ा। जैन के घर से सोने के बेशकीमती कई जेवर भी मिले हैं। इन्हें बक्सों में सील कर ले जाया गया है। एक लॉकर के साथ कई डॉक्यूमेंट भी जब्त किए गए हैं। अभी CBIC और IT के अफसर पीयूष जैन के घर पर ही हैं। शनिवार को भी जांच जारी रहेगी।

Income Tax Department, Kanpur, perfume businessman, kanpur raid, piyush jain, आयकर विभाग, कानपुर रेड, इत्र कारोबारी, पीयूष जैन नोट ले जाने के लिए खड़ा कंटेनर

इधर, कानपुर से सटे कन्नौज में इत्र कारोबार से ही जुड़े दो कारोबारियों रानू मिश्रा और विनीत मिश्रा के यहां देर रात CBIC और IT के टीम ने छापे मारे हैं। इनके यहां कार्रवाई चल रही है। फिलहाल, इनके यहां से क्या बरामद हुआ है। इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि इन दोनों का भी पीयूष जैन से कनेक्शन है।

Income Tax Department, Kanpur, perfume businessman, kanpur raid, piyush jain, आयकर विभाग, कानपुर रेड, इत्र कारोबारी, पीयूष जैन पीयूष जैन (फाइल फोटो)

बताया जा रहा है कि रानू मिश्रा पान मसाला और नमकीन बनाने वाली कंपनियों में इत्र कम्पाउंड सप्लाई का काम करते हैं। फिलहाल इनकम टैक्स और डीजीजीआई की ज्वाइंट टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है। टीम ने रानू के मुनीम से पूछताछ की है कुछ दस्तावेज जब्त किए जाने की खबरें भी हैं। रानू मिश्रा का लैपटॉप भी जब्त कर लिया गया है। वहीं खबर ये भी आ रही है कि टीम ने रानू के घर से भी नकदी बरामद की है हालांकि इस बारे में कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।

संदीप मिश्रा उर्फ रानू मिश्रा भी कन्नौज में इत्र के बड़े व्यापारी हैं। मिश्रा का बिजनेस भी मुंबई, राजस्थान और उड़ीसा तक फैला हुआ है. फिलहाल टीम रानू मिश्रा के घर और फैक्ट्री पर जांच कर रही है। वहीं छापेमारी से इत्र नगरी कन्नौज के व्यापारी खौफ में हैं। खबरों की मानें तो कई और व्यापारियों पर गाज गिर सकती है।

Related Post