कानपुर में व्यापारी के घर मिली नोटों से भरी अलमारियां, 24 घंटे से मशीनों के जरिए गिनती जारी

By  Vinod Kumar December 24th 2021 02:48 PM -- Updated: December 24th 2021 02:49 PM

नेशनल डेस्क: कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर आयकर विभाग (income tax department ) ने छापेमारी की थी। आयकर विभाग की छापेमारी की कार्रवाई लगातार जारी है। छापेमारी के दौरान घर पर रखा कैश देखकर आयकर विभाग की टीम के भी होश उड़ गए। आयकर विभाग को कई अलमारियां नोटों से भरी मिली हैं।

अल्मारियों में रखे कैश की गिनती के लिए आयकर विभाग को 24 घंटे से ज्यादा का समय लग चुका है। पीयूष जैन के घर के बाहर अभी तक नोटों से भरी 6 अल्मारियां रखी गई हैं। इन अल्मारियों को आयकर विभाग की टीम ले जाने की तैयारी में है। मौके पर पीएसी (PAC) की टीम बुला ली गई है।

income tax department IT raid kanpur raid perfume businessman , perfume, आयकर विभाग, आईटी रेड, इनकम टैक्स विभाग की रेड, कानपुर रेड, इत्र कारोबारी अलमारियों में रखा कैश ( इमेज सोर्स: सोशल मीडिया)

बता दें कि कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर स्थित घर पर डीजीजीआई (DGGI) और इनकम टैक्स ने गुरुवार को छापा मारा था। इस दौरान अलमारियों में इतने पैसे मिले कि नोट गिनने वाली चार से पांच मशीनें मंगानी पड़ी। यह छापेमारी करीब 24 घंटे से चल रही है। पीयूष जैन के घर पर नोटों के बंडल का अंबार लगा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, पहले ये छापा अहमदाबाद की डीजीजीआई यानी जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय की टीम ने डाला था, लेकिन जब पीयूष जैन के यहां नोटों का अम्बार मिलने लगा तो इनकम टैक्स की टीम को भी शामिल कर लिया गया।

income tax department IT raid kanpur raid perfume businessman , perfume, आयकर विभाग, आईटी रेड, इनकम टैक्स विभाग की रेड, कानपुर रेड, इत्र कारोबारी घर के बाहर बक्सों में भरकर रखा कैश (इमेज सोर्स: सोशल मीडिया)

वहीं,  सीबीआईसी के चेयरमैन विवेक जौहरी ने कहा कि कानपुर में जो दबिश दी गई हैं। उसमें कैश मिला है और अभी जांच जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक जांच टीमों ने पीयूष जैन के तीन परिसरों, आवास, कार्यालय, पेट्रोल पंप और कोल्ड स्टोरेज पर एक साथ छापे मारे। इसके साथ ही आयकर विभाग ने कारोबारी के मुंबई शोरूम और दफ्तरों पर भी छापे मारे हैं। इसके साथ ही डीजीजीआई के मुंबई और गुजरात विंगों ने गुरुवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे छापेमारी शुरू की।

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक आयकर विभाग की छापेमारी में फर्जी कंपनियों के जरिए ब्लैक मनी को वैध करने का मामला सामने आया है। विभाग ने कम से कम 40 बोगस कंपनियां पकड़ी हैं। आरोप है कि इन्हीं कंपनियों के माध्यम से काले धन को वैध किया जा रहा था।

income tax department IT raid kanpur raid perfume businessman , perfume, आयकर विभाग, आईटी रेड, इनकम टैक्स विभाग की रेड, कानपुर रेड, इत्र कारोबारी समाजवादी फरफ्यूम

बता दें कि पीयूष जैन कन्नौज की इत्र वाली गली में अपना इत्र का कारोबार करते हैं। इनके कन्नौज, कानपुर के साथ मुंबई में भी ऑफिस हैं। वह परफ्यूम के बड़े कारोबारी माने जाते हैं और उनका कारोबार भारत से विदेशों तक फैला हुआ है। आज भी कानपुर की ज्यादातर पान मसाला यूनिट, पान मसाला कम्पाउंड पीयूष जैन से ही खरीदती हैं। इत्र कारोबारी पीयूष जैन ने पिछले दिनों ही लखनऊ में समाजवादी नाम का एक परफ्यूम लॉच किया था।

Related Post