IND vs PAK T20 match weather: ऐसा है मेलबर्न में मौसम, जानिए पिच का मिजाज और दोनों टीमों की क्या हो सकती है प्लेइंग-11

By  Vinod Kumar October 23rd 2022 11:06 AM

IND vs PAK in T20 World Cup 2022: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय समयानुसार 1:30 बजे वो मुकाबला खेला जाएगा जिसका इंतजार पूरी दुनिया खासकर भार-पाकिस्तान की जनता को कई दिनों से इंतजार है। दोनों का इस विश्व कप का पहला मैच है। यह महामुकाबला (IND vs PAK) मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए जब भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले की टिकट की ब्रिक्री शुरू हुई थी तो मात्र कुछ मिनटों में ही सभी टिकट बिक गए थे, लेकिन मेलबर्न कई दिनों से मौसम खराब बना हुआ है। यहां पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। ऐसे में मौसम खलनायक बन सकता है।

Accuweather की रिपोर्ट के मुताबिक मैदान पर आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे, बारिश की संभावना 40 प्रतिशत के आसपास है। इससे पहले मैच में बारिश की संभावना 70 प्रतिशत तक थी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि फैंस को भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला देखने को मिल सकता है। वहीं, पिछले दिनों हुई बारिश के कारण पिच पर नमी के कारण तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी।

इस मैदान पर अब तक 15 टी20 मुकाबले हुए हैं। यहां किसी भी पारी में 185 से अधिक का स्कोर नहीं बन पाया है। पहले बल्लेबाजी करने पर एवरेज स्कोर 160 के आस पास रहता है। यहां टीमें टॉस जीतकर गेंदबाजी करना पसंद करती हैं। बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमें 15 में से 9 बार जीती हैं। ब्लू आर्मी यानी टीम इंडिया यहां तीन मैच खेल चुकी है, जबकि पाकिस्तान की टीम यहां पहली बार मैदान पर उतरेगी। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड काफी बड़ा है।

मेलबर्न की पिच का मिजाज बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोने के लिए अच्छा रहता है। शुरुआती ओवर्स में तेज गेंदबाजों को उछाल प्राप्त हो सकता है। स्पिन गेंदबाजों के लिए पिच पर कुछ ज्यादा मदद नहीं होगी।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), हैदर अली, मोहम्मद नवाज, इफ्तिखार अहमद, शान मसूद, आसिफ अली, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।

Related Post