भारत में थमी कोरोना की तीसरी लहर, लगातार दूसरे दिन 20 हजार कम मामले किए गए दर्ज

By  Vinod Kumar February 21st 2022 10:37 AM

india corona update: भारत में कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप अब थम चुका है। कोरोना के रोजाना केसों की संख्या अब 20 हजार से भी कम रह गई है। दूसरे दिन लगातार कोरोना के मामले 20 हजार से कम दर्ज किए गए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 16,051 नए कोरोना केस आए और 206 संक्रमितों की जान गई है,जबकि इससे एक दिन पहले कोरोना के 19 हजार 968 नए मामले आए थे और 673 लोगों की जान गई थी। सबसे बड़ी बात ये है कि आज कोरोना के केसों की संख्या कम होने के साथ साथ मौत का आंकड़ा भी कम हुआ है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटे में 37 हजार 901 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या घटकर अब 2,02,131 रह गई है। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.47 फीसदी रह गया है। देश में रिकवरी रेट बढ़कर 98.33 फीसदी पर आ गया है। अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 21 लाख, 24 हजार, 284 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।

Coronavirus India Live Updates: India reports 1,79,723 fresh cases of Covid-19

डेली पॉजिटिविटी रेट घटकर अब 1.93 फीसदी रिकॉर्ड की गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट घटकर अब 2.12 फीसदी रह गई है। अब तक (20 फरवरी तक) देश में कुल 76.01 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है।

Coronavirus India Live Updates: India reports 90,928 fresh cases

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल चार करोड़ 28 लाख 38 हजार 524 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 5 लाख 12 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 35वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है, जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।

New coronavirus variant 'Deltacron' emerges in Cyprus

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 175.46 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है। बीते दिन 7 लाख टीके लगाए गए।

Related Post