भारत में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट दर्ज, एक्टिव मरीज भी लगातार हो रहे कम

By  Vinod Kumar March 25th 2022 10:53 AM

भारत में कोरोना (Corona) की रफ्तार कम हो गई है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 1685 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही देश में संक्रमितों हो चुके लोगों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4 करोड़, 30 लाख, 16 हजार, 372 हो गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) द्वारा शुक्रवार सुबह जारी अपडेटिड आंकड़ों के अनुसार देश में गुरुवार के दिन 2499 लोगों ने कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का मात दी। इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 21,530 रह गई है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने दी है।

India witnessing gradual Covid case rise

कल के आंकड़ों के मुकाबले मौतों में इजाफा हुआ है। 24 घंटों में 83 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जिसके बाद संक्रमण की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,16,755 हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 4,24,78,087 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत के आस-पास है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा, देश में कल कोरोना वायरस के लिए 6,91,425 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 78,56,44,225 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

India witnessing gradual Covid case rise

वहीं, देश में कोविड रोधी टीके की 182.51 करोड़ से ज्यादा खुराकें लोगों को दी जा चुकी हैं। अब तक 12-14 आयुवर्ग के बच्चों को 88 लाख से अधिक खुराकें दी जा चुकी है। गुरुवार शाम सात बजे तक 26 लाख (26,50,337) से ज्यादा खुराकें दी गई हैं। स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों और 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को 2.22 करोड़ से ज्यादा ऐहतियाती खुराक दी जा चुकी हैं।

Covid-19 vaccine not mandatory: Centre tells SC

दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 47.71 करोड़ हो गए हैं। इस (Coronavirus) महामारी से अब तक कुल 61 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10.84 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है। ये जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा की है।

Related Post