india corona virus update: भारत में कल के मुकाबले आज आए 27 प्रतिशत ज्यादा केस, हर घंटे में औसतन 20 लोगों की मौत

By  Vinod Kumar January 13th 2022 10:43 AM

india corona virus update: भारत में एक बार फिर कोरोना महामारी बेलगाम होती जा रही है। रोजाना कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बड़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 2.47 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। मंगलवार की तुलना में ये आंकड़ा 27% ज्यादा है। ओमिक्रॉन के मामले भी बढ़कर 5,588 पहुंच गए हैं।

वहीं, पॉजिटिविटी रेट अब 13.11% तक पहुंच गया है। बड़ी बात यह है कि देश में आज कल के मुकाबले 52 हजार 697 ज़्यादा केस आए हैं, कल कोरोना के 1 लाख 94 हजार 720 मामले सामने आए थे वहीं, आज 2.47 लाख मामले सामने आए हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 11 लाख 17 हजार 531 हो गई है। बीते 24 घंटों में 481 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। यानि हर घंटे लगभग 20 लोगों की मौत 10 दिन में देश में कोरोना से 2,966 मरीजों ने दम तोड़ दिया। यानी हर दिन औसतन 296 लोगों ने कोरोना से जान गंवा दी। देश में अब तक कोरोना से 4.84 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है। इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या अब बढ़कर 4 लाख 85 हजार 35 हो गई है।

आंकड़ों के मुताबिक, कल 84 हजार 825 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 47 लाख 15 हजार 361 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। 3 जनवरी से अब तक एक्टिव केस भी 6.5 गुना बढ़ गए हैं।

देश में एक बार फिर से पिछले साल मई की तरह हालात बनने लगे हैं जैसे दूसरी लहर में बने थे। कोरोना का कहर पिछले साल की मई के स्तर पर पहुंच गया है। आखिरी बार 26 मई को 2 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए थे। उस दिन 2.08 लाख नए मामले सामने आए थे।

26 मई के बाद 12 जनवरी को 2 लाख से ज्यादा नए केस आए हैं। दूसरी लहर का पीक 4.14 लाख था। आज जो नए मामले सामने आए हैं, वो दूसरी लहर के पीक से 40 फीसदी कम है।

Related Post