भारत में 6 करोड़ से अधिक लोगों को लगा कोरोना वैक्सीन का टीका

By  Arvind Kumar March 28th 2021 05:30 PM

नई दिल्ली। भारत ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एक उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज कराई है। देश का कुल टीकाकरण कवरेज आज 6 करोड़ को पार कर गया। रविवार सुबह तक की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार 9,85,018 सत्रों के जरिए 6,02,69,782 टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें 81,52,808 एचसीडब्ल्यू (पहली खुराक), 51,75,597 एचसीडब्ल्यू (दूसरी खुराक), 88,90,046 एफएलडब्ल्यू (पहली खुराक) और 36,52,749 एफएलडब्ल्यू (दूसरी खुराक), विशिष्ट सह-रुग्णता के साथ 45 वर्ष से अधिक उम्र के 66,73,662 लाभार्थी (पहली खुराक) और 60 वर्ष से अधिक उम्र के 2,77,24,920 लाभार्थी शामिल हैं।

COVID19 Vaccination India भारत में 6 करोड़ से अधिक लोगों को लगा कोरोना वैक्सीन का टीका

अभी तक लगाए गए कुल टीकों के 60 प्रतिशत में 8 राज्यों की भागीदारी है। प्रत्येक 8 राज्यों में 30 लाख से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। टीकाकरण मुहिम के 71वें दिन (27 मार्च, 2021) 21,54,170 टीके लगाए गए। कुल टीकों में से, पहली खुराक के लिए 39,778 सत्रों में 20,09,805 लाभार्थियों तथा 1,44,365 एचसीडब्ल्यू तथा एफएलडब्ल्यू को टीकों की दूसरी खुराक लगाई गई।

भारत में 6 करोड़ से अधिक लोगों को लगा कोरोना वैक्सीन का टीका

सात राज्यों – महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु ने कोविड के दैनिक नये मामलों में उच्च संख्या दर्ज कराई है। पिछले 24 घंटों में दर्ज किए गए नये मामलों (62,714) में इन राज्यों की 81.46 प्रतिशत भागीदारी है। पिछले 24 घंटों में रिपोर्ट किए गए नये मामलों के 84.74 प्रतिशत में 8 राज्यों की भागीदारी है।

35,726 दैनिक नये मामलों के साथ महाराष्ट्र ने सबसे अधिक मामले दर्ज कराए हैं। 3162 मामलों के साथ छत्तीसगढ़ दूसरे स्थान पर है, जबकि कर्नाटक ने 2886 नये मामले दर्ज कराए।

COVID19 Vaccination India भारत में 6 करोड़ से अधिक लोगों को लगा कोरोना वैक्सीन का टीका

यह भी पढ़ें- फसल खरीद प्रक्रिया को लेकर मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

यह भी पढ़ें- कोरोना को देखते हुए सार्वजनिक रूप से नहीं मनाई जाएगी होली, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

Related Post