Sun, May 19, 2024
Whatsapp

Haryana Politics: हरियाणा में 3 निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस को दिया समर्थन, भाजपा को लगा झटका

लोकसभा चुनाव के बीच हरियाणा में भाजपा को झटका लगा है। दरअसल, हरियाणा में 3 विधायकों ने कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है।

Written by  Deepak Kumar -- May 07th 2024 06:13 PM
Haryana Politics: हरियाणा में 3 निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस को दिया समर्थन, भाजपा को लगा झटका

Haryana Politics: हरियाणा में 3 निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस को दिया समर्थन, भाजपा को लगा झटका

ब्यूरोः लोकसभा चुनाव के बीच हरियाणा में भाजपा को झटका लगा है। दरअसल, हरियाणा में 4 निर्दलीय विधायकों के समर्थन से भाजपा की सरकार चल रही थी, उसमें 3 विधायकों ने कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है।

इसी सिलसिले में तीनों निर्दलीय विधायक रोहतक पहुंचे हैं। यहां उन्होंने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। वहीं, एक और निर्दलीय विधायक के बारे में समर्थन वापस लेने की चर्चा है। उनका अभी इंतजार है। 


इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तीनों विधायकों का स्वागत किया और कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि मौजूदा सरकार से लोगों का मोह भंग हो गया है और जनभावना को देखते हुए ही इन्होंने फैसला लिया है। भूपेंद्र हुड्डा ने बड़ा बयान दिया है। हुडा ने कहा कि 3 निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस को समर्थन दिया है, यह जन समर्थन में फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की हवा है और मौजूदा सरकार से हर वर्ग दुखी है। साथ में उन्होंने कहा कि हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लागू हो। 

गौर हो कि जिन विधायकों ने कांग्रेस को समर्थन दिया है। उनमें पुंडरी से विधायक रणधीर गोलन, नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर, चरखी दादरी से विधायक सोमवीर सांगवान शामिल हैं।  


- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

LIVE CHANNELS
LIVE CHANNELS