कोरोना वायरस से प्रभावित देशों की सूची में भारत पांचवे स्थान पर पहुंचा

By  Arvind Kumar June 7th 2020 12:05 PM

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब भारत में इतने मामले हो चुके हैं कि देश विश्व में सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के 9,971 मामले सामने आए हैं और 287 मौतें हुईं।

देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,46,628 है। इसमें 1,20,406 सक्रिय मामले, 1,19,293 ठीक/डिस्चार्ज/ विस्थापित हो चुके मामले और 6,929 मौतें शामिल हैं। आपको बता दें कि ये भारत में कोरोना वायरस के मामलों में एक दिन में हुई सबसे बड़ी बढ़त है।

India reached fifth place in the list of Corona virus affected countriesगौर हो कि विश्व में कोरोना संक्रमण से प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका पहले स्थान पर है, जहां इस महामारी से अब तक 1,919,430 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,09,791 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इसके बाद ब्राजील, रूस, ब्रिटेन और भारत का स्थान है।

India reached fifth place in the list of Corona virus affected countriesवहीं आपको बता दें कि देश में अब तक कुल 46,66,386 सैंपल टेस्ट हुए हैं, जिनमें से ​1,42,069 सैंपल का टेस्ट पिछले 24 घंटों में हुआ है।

---PTC NEWS---

Related Post