India Coronavirus Update: पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 14,306 नए मामले, 443 लोगों की हुई मौत

By  Poonam Mehta October 25th 2021 11:52 AM

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 14,306 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं, 443 लोगों की जान गई है, जबकि 18,762 लोग इस बीमारी से ठीक हुए है।Coronavirus update: India logs 16,862 new Covid-19 cases, 379 fatalities

नए आंकड़ों को मिलाकर देश में अब कुल संक्रमित मामले 3,41,89,774 पहुंच गए हैं, जिसमें 1,67,695 सक्रिय मामले हैं। वहीं कुल ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 3,35,67,367 पहुंच गया है। इस जानलेवा वायरस से अबतक देश में 4,54,712 लोगों की जान जा चुकी है। बता दें कि बीते दिन की तुलना में आज कोरोना के मामलों में गिरावट आई है।

भारत में कोरोना वैक्सीन की अब तक 102.27 करोड़ से ज्यादा 1,02,27,12,895 डोज दी जा चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, देश में रविवार को 12 लाख से ज्यादा 12,30,720 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई।

 

बीते दिन की बात करें तो भारत में कोरोना वायरस के 15906 मामले दर्ज हुए थे। इसके साथ ही 561 मौतें हुईं थी। साथ ही 6479 मरीज ठीक हुए थे। यानी आज दर्ज हुए संक्रमित मामलों और मौत के आंकड़ा में कमी दर्ज हुई है।

-PTC NEWS

Related Post