एक दिन में कोरोना के 3,46,786 नए मामले, 2,624 नई मौतें

By  Arvind Kumar April 24th 2021 10:23 AM

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले आए दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। तमाम बंदिशों के बावजूद भी अभी कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है। पिछले 24 घंटे में देश में COVID19 के 3,46,786 नए मामले सामने आए हैं। देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,66,10,481 हो गई है। वहीं 2,624 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,89,544 हो गई है।

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 25,52,940 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,38,67,997 है। बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 29,01,412 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13,83,79,832 हो गया है।

यह भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण अस्थाई रूप से निलंबित

यह भी पढ़ें- चिकित्सक के परामर्श के बिना नहीं मिलेगा रेमडेसिविर इंजेक्शन

इस बीच 1 मई से सभी व्यस्कों को वैक्सीन लगाने का फैसला लिया गया है। जो भी व्यस्क वैक्सीन लगवाना चाहता है उसे 28 अप्रैल से कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। जिसके बाद वह व्यक्ति टीका लगा सकता है।

कोरोना के मामलों का पता लगाने के लिए देश में टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है। पिछले कल 17,53,569 सैंपल कल टेस्ट किए गए। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 27,61,99,222 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Related Post