Women Asia Cup Final 2022: जो काम नहीं कर पाई रोहित 'आर्मी'...वो काम हरमप्रीत कौर की टीम ने आसानी से कर दिया

By  Vinod Kumar October 15th 2022 04:46 PM -- Updated: October 15th 2022 05:16 PM

Women Asia Cup Final: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक बार फिर एशिया में अपनी बादशाहत कायम की है। आज खेले गए महिला एशिया कप 2022 (Women Asia Cup Final 2022) के फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को टीम को बड़ी आसानी से मात दे दी। भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट से श्रीलंकाई टीम को धो दिया।

अब तक खेले गए आठ संस्करणों में भारतीय टीम ने 7वीं बार एशिया कप का खिताब जीता है। पिछली बार बांग्लादेश ने भारत को हराकर एशिया कप का खिताब जीता था। मुकाबले में पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने श्रीलंका को लगातार झटके दिए और उन्हें एक एक रन के लिए तरसा दिया। भारतीय गेंदबाजी के सामने श्रीलंका की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 65 रन ही बना सकी।



भारत की ओर से रेणुका सिंह ने तीन, राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने 51 रनों की विस्फोटक पारी खेली। भारत ने 9वें ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। दूसरे छोर पर कप्तान हरमनप्रीत कौर 11 रन पर नाबाद रहीं। भारत ने शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रग्स के रूप में अपने दो विकेट खोए।

स्मृति ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों के साथ नाबाद 51 रन बनाए, जबकि हरमनप्रीत ने 14 गेंदों पर एक चौके के साथ नाबाद 11 रन का योगदान दिया। बता दें कि इसी साल पुरुष वर्ग के एशिया कप में भारतीय टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी।

 

Related Post