महिला विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त, प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंची टीम इंडिया

By  Vinod Kumar March 6th 2022 01:53 PM

Women's Cricket World Cup 2022: महिला वर्ल्डकप में भारत ने शानदार शुरुआत की है। रविवार को खेले गए मुकाबले में मिताली ब्रिगेड ने पाकिस्तान को 108 रनों से करारी शिकस्त दी है।टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 244 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जवाब में भारतीय स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 137 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। इस बड़ी जीत के साथ ही भारतीय टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।

टॉस जीतकर भारत ने चुनी पहले बल्लेबाजी

मैच में भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी।भारत की शुरुआत खराब रही और टीम ने 4 रन के कुल योग पर ही अपनी सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (0) का विकेट खो दिया।यहां से स्मृति मंधाना (52) और दीप्ति शर्मा (40) ने अपनी कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए 92 रन की साझेदारी की।

21.5 ओवर तक भारतीय टीम का स्कोर 96/1 था।लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने एक के बाद एक विकेट खोए और 114 रन तक आते-आते भारतीय महिला टीम अपने 6 विकेट गंवा बैठी,लेकिन अंत में पूजा वस्त्रेकर और स्नेह वर्मा के बीच शतकीय साझेदारी हुई और टीम इंडिया बड़े स्कोर तक पहुंची।

स्नेह राणा (53) और पूजा वस्त्रकार (67) ने 122 रन की शानदार साझेदारी कर मैच में भारतीय टीम की वापसी कराई।पूजा वस्त्रकार पारी के आखिरी ओवर में आउट हुईं, जबकि स्नेह राणा नाबाद पवेलियन लौटीं।दोनों खिलाड़ियों की अर्धशतकों की बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित पचास ओवर में 244 रन का स्कोर खड़ा किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की बल्लेबाजी इस मैच में बुरी तरह फेल साबित हुई।इसका अंदाजा इसी बात से लगाया सकता है कि पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा स्कोर 30 का रहा।पाकिस्तानी ओपनर सिदरा अमीन ने 30 रनों की पारी खेली, जबकि अंत में डायना बेग ने 24 रन बनाए।पाकिस्तान का स्कोर इस मैच में 43 ओवर में 137 ऑलआउट रहा।

ICC Women World Cup 2022: India Women defeats Pakistan by 107 runs

पाक महिला टीम ने 28 रन पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया।इसके बाद लगातार अंतराल में टीम अपने विकेट खोती गई।पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन ओपनर सिद्रा अमीन (30) ने बनाए। भारत की ओर से सीनियर झूलन गोस्वामी ने दो विकेट झटके, जबकि टीम इंडिया की ओर से स्टार राजेश्वरी गायकवाड़ रहीं जिन्होंने 10 ओवर में 31 रन देकर चार विकेट चटकाए।

पाकिस्तान के खिलाफ मिली इस शानदार जीत के बाद टीम इंडिया वर्ल्डकप की प्वाइंट टेबल के टॉप पर पहुंच गई है।भारत ने एक मैच खेला है और उसके 2 प्वाइंट हैं, जबकि नेटरनरेट 2.14 का है।वहीं पाकिस्तान की टीम प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे पहुंच गई है। बता दें कि भारत की विश्व कप में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम पर 11वीं जीत है। पाकिस्तान भारत को महिला विश्व कप में एक बार भी नहीं हरा पाया है।

Related Post