कोरोना का कहर: पिछले 24 घंटों में 78,512 नए मामले और 971 मौतें

By  Arvind Kumar August 31st 2020 10:05 AM

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है। प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 78,512 नए मामले सामने आए हैं और 971 मौतें हुईं हैं।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 36,21,246 है, जिसमें 7,81,975 सक्रिय मामले, 27,74,802 ठीक/डिस्चार्ज/ विस्थापित मामले और 64,469 मौतें शामिल हैं।

India's COVID19 case tally crosses 36 lakh mark with spike of 78,512 new cases

वहीं कल (30 अगस्त) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 4,23,07,914 सैंपल टेस्ट किए गए जिनमें से 8,46,278 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

हरियाणा में पिछले 24 घंटों के दौरान 1295 नए केस सामने आए और 12 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 63 हजार 282 हो गई है जिनमें 51 हजार 620 ठीक हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 10980 हो गई है।

उधर हिमाचल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 164 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 142 मरीज कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।

---PTC NEWS---

Related Post