ipl auction 2022: ईशान ने नीलामी में तोड़े रिकॉर्ड, धोनी भी छूटे पीछे, मुंबई ने इतने करोड़ में खरीदा

By  Vinod Kumar February 12th 2022 04:52 PM -- Updated: February 12th 2022 04:57 PM

ipl auction 2022: आईपीएल ऑक्शन 2022 में विकेटकीपर बल्लेबाज ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। मुंबई इंडियन ने उन्हें 15 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा। इसके साथ ही उन्होंने श्रेयस अय्यर को भी पीछे छोड़ दिया। ईशान किशन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियन्स के बीच भिड़ंत हुई, लेकिन आखिरकार मुंबई इंडियन्स इसमे कामयाब हुई।

ईशान किशन अब तक आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। इसके साथ आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी। इससे पहले युवराज को आरसीबी ने 16 करोड़ में खरीदा था।

Ishan Kishan was bought by Mumbai Indians for more than 15 crores in IPL Auction 2022

भारत के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के लिए 1.5 करोड़ के बेस प्राइस से बोली शुरू हुई थी. सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.75 करोड़ रुपये में वाशिंगटन को खरीदा है। आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हर्षल पटेल को रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु ने एक बार फिर टीम के साथ जोड़ा है। हर्षल पटेल इस बार 10.75 करोड़ रुपये में बिके हैं।

नीतीश राणा को 8 करोड़ रुपये में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीद लिया है, वह पहले भी इसी टीम के साथ थे। पिछले सीजन में नीतीश राणा 3.7 करोड़ रुपये में बिके थे, इस बार उन्हें ज़बरदस्त फायदा हुआ है। वेस्टइंडीज़ के ऑलराउंडर जेसन होल्डर को लखनऊ सुपर जांयट्स ने 8.75 करोड़ में खरीदा । उनका 1.50 करोड़ बेस प्राइस था। सुरेश रैना, मिलर, शाकिब अल हसन को कोई खरीददार नहीं मिला।

IPL 2022 Mega Auction: Auctioneer Hugh Edmeadus faints down during auction

रॉबिन उथप्पा को एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीद लिया है, उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। रॉबिन उथप्पा पहले भी सीएसके के साथ थे, किसी दूसरी टीम ने उथप्पा के लिए बोली नहीं लगाई थी।

लंच के बाद दूसरे सत्र की शुरुआत मनीष पांडे के साथ हुई, मनीष पांडे को 4.60 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा। मनीष पांडे का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था। वहीं, वेस्टइंडीज के शिमरन हेटमायर को 1.50 करोड़ में राजस्थान ने खरीदा

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर के लिए 2 करोड़ से बोली शुरू हुई और दिल्ली, चेन्नई, मुंबई के बीच उनके लिए भिड़ंत देखने को मिली। डेविड वॉर्नर को 6.25 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया है। वॉर्नर इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे थे।

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 6.25 करोड़ रुपये में गुजरात टाइटन्स ने खरीद लिया है। मोहम्मद शमी का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था।

भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पर हर किसी नजर थी, दो करोड़ से उनकी बोली शुरू हुई। दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता ने शुरुआत में श्रेयस अय्यर के लिए जमकर बोली लगाई। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़ रुपये में श्रेयस अय्यर को खरीद लिया।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के लिए 2 करोड़ से बोली शुरू हुई और इनके लिए लंबी लड़ाई चली। ट्रेंट बोल्ट को 8 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा, इससे पहले वह मुंबई इंडियंस के साथ थे।

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पर जबरदस्त जंग चल रही है। 2 करोड़ से शुरू हुई ये बोली कई टीमों की तरफ से लगाई गई। पंजाब, दिल्ली और गुजरात की टीमें इस दौरान आमने सामने आईं। पंजाब किंग्स ने अंत में 9.25 करोड़ रुपये में कगिसो रबाडा को अपने साथ जोड़ लिया।

Related Post