पुलवामा में जैश का टॉप मोस्ट वांटेड आतंकवादी ढेर

By  Arvind Kumar July 31st 2021 04:02 PM

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के नागबेरन-तरसर वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मार गिरा गए हैं। दरअसल पुलिस को जैश के कुछ आतंकियों के बारे में सूचना मिली थी। पुलिस और आर्मी ने मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया, आज सुबह फायरिंग शुरू हुई जिसमें जैश के 2 आतंकी मारे गए।

IGP कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि आतंकियों में एक जैश का टॉप मोस्ट वांटेड आतंकवादी है, जिसको लंबू भाई, अदनान और सैफुल्ला नाम से भी जानते हैं। उसका असली नाम इस्माइल मौलवी है।

यह भी पढ़ें- सरकारी बॉस नहीं, जनता के सेवक बनकर करें काम अधिकारी – दुष्यंत चौटाला

यह भी पढ़ें- बच्चों की वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर, जानिए कब आएगी वैक्सीन?

लंबू के खिलाफ अब तक 14 FIR दर्ज़ हैं, ये पु​लवामा हमले का एक मुख्य आरोपी है। पुलवामा हमले में कुल 19 आरोपी हैं जिसमें से 7 आरोपी अब तक मारे गए हैं और 7 आतंक​वादियों को गिरफ़्तार किया गया है। एनआईए की चार्जशीट में लंबू का नाम भी है।

Related Post