क्या हरियाणा में फिर से एक होगा चौटाला परिवार, जानिए अजय चौटाला ने कहा

By  Vinod Kumar December 26th 2021 05:15 PM

भिवानी/किशन सिंह: जेजेपी संस्थापक डॉ. अजय चौटाला के बयान के बाद अब ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या चौटाला परिवार फिर से एक होगा। इसके संकेत भिवानी में खुद जेजेपी संस्थापक डॉ. अजय चौटाला (Ajay Chautala) ने इशारों ही इशारों में इस बात के संकेत भी दिए हैं।

jjp leader Abhay Singh Chautala visit to Bhiwani Bawadikheda, अभय चौटाला, जेजेपी, चौटाला परिवार अभय सिंह चौटाला

शनिवार को बवानीखेड़ा में हल्का प्रधान जगदीश धनाना के पिता चंद्र सिंह के जन्मदिन पर पहुंचे अजय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में ना नंबरदार हटेंगे और ना बुढ़ापा पेंशन कटेगी। इसको लेकर वो सरकार को आगाह कर चुके हैं। इस दौरान चौटाला परिवार के एक होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये फैसला उन्होंने बुजुर्गों पर छोड़ा है। बुजुर्ग पुनर्विचार करेंगे तो सब संभव है।

jjp leader Abhay Singh Chautala visit to Bhiwani Bawadikheda, अभय चौटाला, जेजेपी, चौटाला परिवार अभय सिंह चौटाला

वहीं, डॉ. अजय चौटाला ने डीएपी के बाद यूरिया की कमी को सिरे से नकार दिया। वहीं शराब व नौकरियों में घोटाले के आरोपों पर चौटाला ने कहा कि विपक्ष का काम आरोप लगाना है, पर सरकार गलत काम करने वालों को लगातार जेल भेज रही है। साल 2022 में किसानों की आय दो गुना करने व हर सिर को छत के वादे पर उन्‍होंने कहा कि महामारी में सरकार व जनता दोनों को नुकसान हुआ है। अब सब ठीक हो रहा है और जो वादे थे वो सब पूरे होंगे।

jjp leader Abhay Singh Chautala visit to Bhiwani Bawadikheda, अभय चौटाला, जेजेपी, चौटाला परिवार अभय सिंह चौटाला

Related Post