हिमाचल लौटी कंगना, महाराष्ट्र सरकार व शिवसेना पर हमले जारी

By  Arvind Kumar September 14th 2020 02:13 PM -- Updated: September 14th 2020 02:15 PM

नई दिल्ली। अभिनेत्री कंगना रनौत हिमाचल लौट आई हैं। वो मनाली स्थित अपने घर में रहेंगी। इससे पहले उन्होंने कर कहा, 'भारी मन से मुंबई छोड़ रही हूं, जिस तरह से इन दिनों लगातार मुझे आतंकित किया गया था और मेरे काम की जगह के बाद मेरे घर को तोड़ने की कोशिश में लगातार हमले और गालियां दी गईं। मुझ पर हमले को लेकर सुरक्षाकर्मी अलर्ट थे। कहना चाहिए कि पीओके को लेकर कही गई मेरी बात सही थी।' चंडीगढ़ में उतरने के बाद कंगना ने ट्वीट करते हुए कहा कि मेरी सिक्यरिटी नाम मात्र रह गयी है, लोग ख़ुशी से बधाई दे रेही हैं, लगता है इस बार मैं बच गयी, एक दिन था जब मुंबई में माँ के आँचल की शीतलता महसूस होती थी। आज वो दिन है जब जान बची तो लाखों पाए। शिव सेना से सोनिया सेना होते ही मुंबई में आतंकी प्रशासन का बोल बाला है। Kangana Ranaut returned to Himachal | Himachal Latest News वहीं कंगना ने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'रक्षक ही भक्षक होने का एलान कर रहे हैं, घड़ियाल बन लोकतंत्र का चीरहरण कर रहे हैं, मुझे कमजोर समझ कर बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं। एक महिला को डरा कर उसे नीचा दिखाकर, अपनी इमेज को धूर कर रहे हैं।'  Kangana Ranaut returned to Himachal | Himachal Latest News बता दें कि कंगना 9 सितंबर को मुंबई पहुंची थीं। यहां उन्होंने पांच दिन बिताए और इस दौरान लगातर वो उद्धव सरकार पर हमलावर रहीं। कंगना बेशक मुंबई से लौट गई हैं लेकिन उनके तेवर अभी भी ढीले नहीं पड़ें हैं। अभी भी कंगना ट्वीट कर उद्धव सरकार पर लगातार हमले कर रही हैं। यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे पर कंगना का हमला, कहा- आज मेरा घर टूटा है, कल तुम्हारा घमंड टूटेगा ----PTC NEWS---

Related Post