करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस पर गोवा में कचरा फैलान का आरोप, कंगना रनौत ने साधा निशाना

By  Arvind Kumar October 28th 2020 02:23 PM -- Updated: October 28th 2020 02:27 PM

नई दिल्ली। फिल्म निर्माता करण जौहर पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने निशाना साधा है। मामला करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन्स द्वारा गोवा के एक गांव में कचरा फैलाने का है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म शूट के दौरान क्रू ने कचरा वहीं फेंक दिया। जिसके बाद वहां के लोग भड़क उठे।

Film Crew Spread Garbage करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस पर गोवा में कचरा फैलान का आरोप, कंगना रनौत ने साधा निशाना

वहीं कंगना रनौत ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी और इस हरकत को गैर जिम्मेदार और घटिया बताया। कंगना ने ट्वीट कर कहा कि मूवी इंडस्ट्री सिर्फ देश के कल्चर और नैतिकता के लिए एक वायरस नहीं है बल्कि अब ये इंडस्ट्री पर्यावरण के लिए भी बेहद खतरनाक हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर सीएम ने दी मनोहर सौगातें

कंगना ने ट्वीट में आगे लिखा कि प्रकाश जावड़ेकर प्लीज देखिए इन तथाकथित बिग प्रोडक्शन हाउस के गैर जिम्मेदार, घटिया बिहेवियर को और प्लीज मदद कीजिए।

यह भी पढ़ें- कॉलेज से पेपर देकर बाहर निकली छात्रा की गोली मारकर हत्या

Film Crew Spread Garbage करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस पर गोवा में कचरा फैलान का आरोप, कंगना रनौत ने साधा निशाना

वहीं एक पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रुप ने इस मामले में करण जौहर से माफी मांगने की अपील की है। साथ हीये भी धमकी दी है कि अगर वे माफी नहीं मांगते हैं तो इस कचरे को करण जौहर के मुंबई ऑफिस पहुंचाया जाएगा।

Related Post