नेशनल गेम्स में फरीदाबाद के छोरों ने जीते मेडल, गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत

By  Arvind Kumar February 7th 2019 01:58 PM -- Updated: February 7th 2019 02:01 PM

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) गोवा में आयोजित नेशनल गेम्स में फरीदाबाद के छोरे हर्ष डागर ने कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। वहीं उसके दो साथियों ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। एक गोल्ड और दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर फरीदाबाद लौटे खिलाड़ी हर्ष डागर और उसके दो अन्य साथियों का नेशनल हाइवे स्थित गांव झाडसेंतली के ग्रामीणों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।

Harsh Dagar गोल्ड मेडल विजेता हर्ष डागर ने अपनी इस उपलब्धि के लिए परिजनों और अपने कोच को श्रेय दिया है

हर्ष डागर ने अपनी इस उपलब्धि के लिए जहां परिजनों और अपने कोच को श्रेय दिया है। वहीं हर्ष ने भविष्य में और भी बड़ी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर देश का नाम रौशन करने का निश्चय किया है।

यह भी पढ़ेंहरियाणा की छोरी का कमाल, फतह की साउथ अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी

Related Post