करनाल के पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज की पीजीआई में उपचार के दौरान मौत

By  Arvind Kumar April 6th 2020 09:31 AM

करनाल। करनाल के पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज की पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने इस बारे अधिकारिक जानकारी दी है। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि करनाल जिले में घरौंडा खंड के गांव रसीन के 58 वर्षीय बजुर्ग का पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, इसके लिए उनके परिवार के तीन सदस्यों व कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में ईलाज करवाने के समय सम्पर्क में आए चिकित्सकों व स्टाफ के तीन सदस्यों का भी टेस्ट करवाया गया, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

Karnal Man Died of Coronavirus Confirmed DC | Haryana News डीसी ने बताया कि सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार अब तक 94 सैम्पल लिए गए, जिनमें से 64 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है फिलहाल 29 की रिपोर्ट बाकी है। डीसी निशांत कुमार यादव ने अधिकारिक सूचना देते हुए बताया कि (58 वर्षीय बुजुर्ग) की पीजीआई में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है। यह करनाल जिले का कोरोना का पहला पॉजिटिव मामला था।

---PTC NEWS---

Related Post