साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज: ये धाकड़ बना टीम का उपकप्तान, बल्ले से पिछला रिकॉर्ड सुधारने का दबाव

By  Vinod Kumar December 18th 2021 06:00 PM -- Updated: December 18th 2021 06:05 PM

स्पोर्टस डेस्क: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज (South Africa Test series) से पहले टेस्ट उप-कप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण बाहर हो गए है। भारतीय टीम रोहित के बिना ही साउथ अफ्रीका पहुंच गई है। चयनकर्ताओं ने अजिक्य रहाणे की खराब फॉर्म के चलते उन्हें उपकप्तानी से हटा दिया था।

अब सवाल ये था कि रोहित की अनुपस्थिति में कौन टीम का उपकप्तान बनेगा। रोहित की अनुपस्थिति में अब सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को ये जिम्मेदारी दी गई है। केएल राहुल बल्ले के साथ प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं। इसके साथ ही उन्हें टी-20 टीम का कप्तान भी बनाया गया है। अब भारतीय टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए उपकप्तान नियुक्त किया है।

KL Rahul vice captain Indian team South Africa Test series, केएल राहुल, उपकप्तान, भारतीय क्रिकेट टीम, साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज केएल राहुल (फाइल फोटो)

इसके साथ ही रोहित की अनुपस्थिति में राहुल के साथ मयंक अग्रवाल 26 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में बतौर ओपनर खेल सकते हैं। वहीं सेलेक्टर्स ने रोहित शर्मा की जगह प्रियंक पंचाल को मौका दिया है। हाल ही में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की जगह टेस्ट टीम का उपकप्तान और विराट कोहली की जगह वनडे, टी-20 का कप्तान नियुक्त किया गया था। केएल राहुल इसके साथ ही वनडे और टी-20 टीम की उप-कप्तानी के भी सबसे बड़े दावेदार हैं। अगर रोहित वनडे सीरीज तक फिट नहीं होते हैं तो राहुल बतौर कप्तान भी नजर आ सकते हैं।

KL Rahul vice captain Indian team South Africa Test series, केएल राहुल, उपकप्तान, भारतीय क्रिकेट टीम, साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज केएल राहुल (फाइल फोटो)

हैमस्ट्रिंग में चोट की वजह से रोहित शर्मा 3 हफ्ते के लिए मैदान से बाहर हैं, अभी रोहित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी वापसी की तैयारियों पर लगे हुए हैं। केएल राहुल ने 2018 में भी टीम इंडिया के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरा किया था लेकिन वह उस दौरे में टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से असफल रहे थे। राहुल ने 2018 में खेली गई टेस्ट सीरीज में 2 टेस्ट की 4 पारियों में 7।50 की औसत से मात्र 30 रन बनाए थे। राहुल के पास अब अपना पिछला रिकॉर्ड सुधारने का मौका है।

KL Rahul vice captain Indian team South Africa Test series, केएल राहुल, उपकप्तान, भारतीय क्रिकेट टीम, साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज केएल राहुल (फाइल फोटो)

रोहित की अनुपस्थिति में टीम की बड़ी जिम्मेदारी संभालने के साथ केएल राहुल के पास दक्षिण अफ्रीका में अपना रिकॉर्ड भी बेहतर करने का भी मौका होगा। पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा।

Related Post