बाइडेन ने संभाला कार्यभार, राष्ट्रपति की टीम में भारतीय मूल के इन अमेरिकियों को मिली जगह

By  Arvind Kumar January 21st 2021 10:34 AM

वॉशिंगटन। जो बाइडेन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। वहीं कमला हैरिस ने संयुक्त राज्य अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है। शपथ लेने के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि आज मैं पूरी तरह से अमेरिका को एक साथ लाने, हमारे लोगों को एकजुट करने, हमारे राष्ट्र को एकजुट करने के लिए समर्पित हूं।

Indian Americans in Team Biden Harris बाइडेन ने संभाला कार्यभार, राष्ट्रपति की टीम में भारतीय मूल के इन अमेरिकियों को मिली जगह

इस बीच पीएम मोदी ने संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने पर जो बाइडेन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मैं उनके साथ काम करते हुए भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की उम्मीद करता हूं।

Indian Americans in Team Biden Harris बाइडेन ने संभाला कार्यभार, राष्ट्रपति की टीम में भारतीय मूल के इन अमेरिकियों को मिली जगह

राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के साथ ही बाइडेन ने व्हाइट हाउस में कई नियुक्तियां की है। उन्होंने अपने प्रशासन में करीब 20 भारतीय मूल के अमेरिकियों को प्रमुख पदों पर नामित किया है।

इनमें उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का नाम सबसे ऊपर है। इसके अलावा भारतीय मूल की नीरा टंडन को व्हाइट हाउस में ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट के डायरेक्टर के लिए चुना गया है। डॉ. विवेक मूर्ति को यूएस सर्जन जनरल के लिए चुना गया है। आइए जानते हैं बाइडेन की टीम में और किन भारतीय मूल के अमेरिकियों को जगह मिली है।

Indian Americans in Team Biden Harris बाइडेन ने संभाला कार्यभार, राष्ट्रपति की टीम में भारतीय मूल के इन अमेरिकियों को मिली जगह

उजरा जेया: सचिव, नागरिक सुरक्षा, लोकतंत्र और मानव अधिकार, विदेश मंत्रालय

वनिता गुप्ता: सहयोगी अटॉर्नी जनरल, न्याय विभाग

माला अडीगा: पॉलिसी डायरेक्टर, फर्स्ट लेडी जेएल बाइडेन

गरिमा वर्मा: डिजिटल डायरेक्टर, ऑफिस ऑफ फर्स्ट लेडी

तरुण छाबड़ा: सीनियर डायरेक्टर, टेक्नोलॉजी और नेशनल सिक्योरिटी

सुमोना गुहा: सीनियर डायरेक्टर, साउथ एशिया

शांति कलाथील: कोऑर्डिनेटर फॉर डेमोक्रेसी एंड ह्यूमन राइट्स, नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल

नेहा गुप्ता: एसोसिएट काउंसल, ऑफिस ऑफ व्हाइट हाउस काउंसल

रीमा शाह: डिप्टी एसोसिएट काउंसल, ऑफिस ऑफ व्हाइट हाउस काउंसल

सबरीना सिंह: प्रेस सचिव, फर्स्ट लेडी

यह भी पढ़ें- 1 फरवरी से स्कूल खोलने का फैसला, परीक्षाओं को लेकर भी तारीख तय

आयशा शाह: पार्टनरशिप मैनेजर, ऑफिस ऑफ डिजिटल स्ट्रेटजी, व्हाइट हाउस

समीरा फाजिली: डिप्टी डायरेक्टर, यूएस नेशनल इकॉनॉमिक काउंसिल (NEC)

भारत रामामूर्ती: डिप्टी डायरेक्टर, व्हाइट हाउस नेशनल इकॉनॉमिक काउंसिल

गौतम राघवन: डिप्टी डायरेक्टर, राष्ट्रपति कार्यालय

विनय रेड्डी: डायरेक्टर ऑफ स्पीच राइटिंग

वेदांत पटेल: सहायक प्रेस सचिव, राष्ट्रपति

यह भी पढ़ें- कृषि कानून वापस ले सरकार, देश के किसानों से मांगे माफी: अभय चौटाला

सोनिया अग्रवाल: वरिष्ठ सलाहकार, जलवायु नीति और नवाचार

विधुर शर्मा: पॉलिसी एडवाइजर फॉर टेस्टिंग, Covid-19 रिस्पांस टीम

Related Post