पुलिस ने पकड़ा आतंकी, जम्मू में हमले की बना रहा था योजना

By  Arvind Kumar February 6th 2021 05:24 PM

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में आतंकियों की धरपकड़ लगातार जारी है। इस बीच पुलिस को एक आतंकी को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है। जम्मू पुलिस और अनंतनाग पुलिस ने संयुक्त अभियान में शौपियां जिला में आतंकवादी को धर दबोचा है। [caption id="attachment_472793" align="aligncenter"]Hidayatullah Malik Arrested पुलिस ने पकड़ा आतंकी, जम्मू में हमले की बना रहा था योजना[/caption] हिदायतुल्ला नाम का यह आतंकी लश्कर ए मुस्तफा संगठन का कमांडर बताया जा रहा है। लश्कर के मुस्तफा जैश ए मोहम्मद का ही आतंकी गुट है। बहरहाल पुलिस गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ में जुटी है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आतंकी जम्मू में आतंकी हमले की योजना बना रहे थे। पुलिस ने इस संबंध में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें- 26 जनवरी की हिंसा में शामिल संदिग्धों की तस्वीरें जारी यह भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा में वांछित दीप सिद्धू और उसके साथियों की सूचना देने पर ईनाम की घोषणा [caption id="attachment_472795" align="aligncenter"]Hidayatullah Malik Arrested पुलिस ने पकड़ा आतंकी, जम्मू में हमले की बना रहा था योजना[/caption] बता दें कि 31 जनवरी की शाम भी पुलिस ने लश्कर-ए-मुस्तफा के 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से हथियार और एक कार बरामद हुई थी। ये आतंकी पुलिस और सेना के कुछ प्रतिष्ठानों पर हमला करने की प्लानिंग में शामिल थे।

Related Post