NRC में शामिल होने के लिए इन दस्तावेजों की पड़ती है जरूरत

By  Arvind Kumar September 16th 2019 05:18 PM

नई दिल्ली। असम के बाद हरियाणा में भी सरकार राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर यानी एनआरसी लागू करने जा रही है। ऐसे में आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि NRC में शामिल होने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।

citizenship 1 NRC में शामिल होने के लिए इन दस्तावेजों की पड़ती है जरूरत

एनआरसी में नाम शामिल कराने के लिए दावा प्रपत्र की सूची-ए में केवल कुछ दस्तावेजों पर ही भरोसा किया जाएगा। इससे तय होगा कि कौन भारत का नागरिक है और कौन नहीं।

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

  • जमीन के दस्तावेज
  • स्थाई निवास प्रमाणपत्र
  • पासपोर्ट
  • लाइसेंस/प्रमाणपत्र
  • बैंक/डाक घर में खाता
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • शिक्षण प्रमाणपत्र
  • अदालत की सुनवाई से जुड़ा दस्तावेज
  • सरकारी उपक्रम के तहत सेवा या नियुक्ति दस्तावेज

Documents 1 NRC में शामिल होने के लिए इन दस्तावेजों की पड़ती है जरूरत

यह भी पढ़ेंहरियाणा में NRC से असम के रहने वाले लोगों में पैदा हुई असुरक्षा की भावना

---PTC NEWS---

Related Post