हरियाणा में एक बार फिर 1 हफ्ते के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन

By  Arvind Kumar May 23rd 2021 06:23 PM -- Updated: May 23rd 2021 08:21 PM

चंडीगढ़। हरियाणा में एक बार फिर 1 हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया है। अब लॉकडाउन 31 मई सुबह 5 बजे तक रहेगा। हालांकि इस दौरान दुकानें खोलने की इजाजत दी गई है। सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक दुकानें खुल सकेंगी। मगर ऑड-इवन फॉर्मूला अपनाया जाएगा।

वहीं भीड़भाड़ वाले इलाकों से अलग दुकानें शाम कर्फ्यू के वक्त तक खुल सकेंगी। कर्फ्यू बाद दुकानें बंद करनी होंगी।

निश्चित समय के लिए ऑड डेट पर ऑड नम्बर की दुकान व ईवन डेट पर ईवन नम्बर की दुकानें खोल सकेंगे।

Night curfew from 9pm to 5am Jalandhar , Guidelines regarding Opening and Closing of shopsयह भी पढ़ें: हरियाणाः फरार चल रहे तीन इनामी अपराधी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: कमलनाथ के बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का पलटवार

उल्लेखनीय है कि हरियाणा में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के बाद लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया था। लॉकडाउन के बाद हालांकि मामलों में गिरावट जरूर आई है लेकिन सरकार अभी कोरोना पर पूरा नियंत्रण पानी चाहती है, इसी के चलते लॉकडाउन को बढ़ाया गया है।

Related Post