MDH मसालों के महाशय धर्मपाल का 98 साल की उम्र में निधन

By  Arvind Kumar December 3rd 2020 09:04 AM -- Updated: December 3rd 2020 11:25 AM

नई दिल्ली। MDH के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का 98 साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक धर्मपाल गुलाटी ने दिल्ली के माता चंदन देवी अस्पताल में सुबह 6 बजे आखिरी सांस ली।

Dharampal Gulati Died MDH मसालों के महाशय धर्मपाल का 98 साल की उम्र में निधन

बता दें कि धर्मपाल गुलाटी को पद्मविभूषण से भी सम्मानित किया था। व्यापार और उद्योग में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था।

यह भी पढ़ें- सुरजेवाला बोले- मोदी सरकार राजनैतिक तौर से बेईमान, किसान की पीठ में छुरा घोंप रही!

पाकिस्तान में जन्मे धर्मपाल गुलाटी 1947 के बाद दिल्ली आ गए थे यहां उन्होंने पहले तांगा चलाना शुरू किया और बाद में एक मसाले की दुकान खोली।

Dharampal Gulati Died MDH मसालों के महाशय धर्मपाल का 98 साल की उम्र में निधन

यह भी पढ़ें- हरियाणा में लगे स्मार्ट मीटर, अब मोबाइल की तरह करें बिजली का रिचार्ज

धीरे-धीरे कारोबार चलना शुरू हो गया। कारोबार इतना फैल गया कि आज उनकी देश के साथ-साथ विदेश में भी फैक्ट्रियां हैं। जानकारी के मुताबिक एमडीएच के 62 प्रॉडक्ट्स हैं।

Dharampal Gulati Died MDH मसालों के महाशय धर्मपाल का 98 साल की उम्र में निधन

धर्मपाल गुलाटी के बारे में खास बात ये थी की वो अपने उत्पादों की खुद खुद ही ऐड करते थे। आपने अक्सर उन्हें टीवी पर अपने मसालों के बारे में बताते देखा होगा।

Related Post