मैदान में गर्मी तो पहाड़ पर 'ठंडक', अगले कुछ दिन खुशनुमा बना रहेगा मौसम

By  Arvind Kumar June 6th 2019 04:49 PM -- Updated: June 6th 2019 04:50 PM

शिमला। मैदान में जहां गर्मी से जीना मुहाल हो रहा है, वहीं पहाड़ों में मौसम सुकून देने वाला है। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग पहाड़ी क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं। बात हिमाचल प्रदेश की करें तो यहां भी मौसम खुशनुमा बना हुआ है। कुछ इलाकों में हुई बारिश के बाद मौसम में ठंडक हो गई है।

Weather Himachal 1 मैदान में गर्मी तो पहाड़ पर 'ठंडक', अगले कुछ दिन खुशनुमा बना रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक आगामी कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम ऐसा ही रहने वाला है। आठ और नौ जून को मौसम साफ रहने के बाद 10 जून से मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिलेगा। इस दरमियान प्रदेश के कुछ ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ेंगर्मी से मिलेगी राहत, आज पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में चलेगी आंधी

—-PTC NEWS—

पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल

Related Post